April 1, 2023

इस नयी एक्ट्रेस के चक्कर में आकर सुहेल खान अब अपनी पत्नी से लेने जा रहे है तलाक देखें कौन है ये एक्ट्रेस।

सलमान खान के घर होने जा रहा है एक और तलाक अरबाज़ खान के बाद छोटे भाई भी अपनी पत्नी से लेंगे डाइवोर्स बता दे की सोहेल खान और सीमा अपनी 24 साल की शादी अब तोड़ रहे है दोनों अब अदालत पहुंच गए है शुक्रवार को उनकी पत्नी कोट में दिखे जहाँ दोनों तलाक की अर्ज़ी देने के लिए पहुंचे थे फैमली कोट के बहार दोनों अलग अलग ही देखें गए अभी इस कपल की तरफ से तलाक की कोई ऑफिसियल जानकारी शेयर नहीं की गयी है कोट ने फ़िलहाल इनकी तलाक की अर्ज़ी ले ली है और 6 महीने बाद अब ईंटे तलाक पर फैसला सुनाया जायेगा। आपको बता दे की सुहेल खान और सीमा सचदेव पिछले कुछ सालों से अलग अलग रह रहे है इस बात का खुलासा खुद सीमा सचदेव ने फैबुलस लाइफ और बॉलीवुड वाइब्स शो में लिया था मुंबई के बांद्रा इलाके में सुहेल और सीमा अलग अलग घर में रहते है।


सीमा के साथ उनका छोटा बीटा रहता है। सुहेल और सीमा खान के बड़े बेटे निर्माण ने जब पिता के साथ रहने का फैसला लिया तभी से सीमा बहुत नाराज़ हुई थी वो छोटे बेटे यूहान के साथ कुछ सालों से अकेले रह रही है। शो में उन्होंने बताया था की वो अब सुहेल के साथ नहीं रहती लेकिन सुहेल अब भी अपने छोटे बेटे से मिलने आते रहते है और परिवार को जब भी जरूरत होती है वो वहां मौजूद होते है सुहेल खान और सीमा सचदेव ने साल 1998 में लव मैरिज की थी आज चाहे सुहेल और सीमा का प्यार खत्म हो गया हो लेकिन एक वक़्त था जब दोनों एक दूसरे के प्यार में दुबे रहते थे सुहेल की सीमा से पहेली मुलाकात प्यार किया तो डरना क्या के सेट से हुई थी। इस दौरान सीमा मुंबई में रहते हुए फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही थी दोनों के बीच बहुत जल्द प्यार हो गया और दोनों ने जल्द शादी करने का फैसला किया।


सीमा हिन्दू परिवार से है और उन्हें माता पिता सुहेल से शादी करने को तैयार नहीं थे फिर दोनों ने घर से भाग कर मंदिर में शादी की थी सुहेल और सीमा ने दो बार शादी की है एक बार निकाह और दूसरी बार आर्य समाज मंदिर में शादी इस दौरान कुछ परिवार वाले और कुछ नजदीकी लोग मौजूद थे बाद में सीमा के घर वालों ने इनकी शादी को रज़ामंदी दे दी थी लम्बे समय से दोनों की शादी अच्छी चली लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों के रिश्तों में दरार पड़ गयी है कहा जाता है की दोनों के निजी जिंदगी में हुमा कुरैशी की एंट्री हो गयी है इसी वजह से दोनों की शादी टूटी है। एक साल पहले भी दोनों के अलग रहने की खबर ने इलाके में सनसनी फैला दी थी और अब दोनों असल में तलाक लेने जा रहे है और हमेशा के लिए अलग हो रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *