May 28, 2023

BB 16: जाह्नवी कपूर हुईं अब्दु की दीवानी, बोलीं- ‘मेरा नंबर याद रखोगे?

बिग बॉस 16 के लेटेस्ट वीकेंड का वार में जाह्रवी कपूर सनी कौशलव के साथ आईं.

वे फिल्म मिली का प्रमोशन करने आई थीं जो रिलीज हो चुकी है.

जाह्नवी कपूर ने घर में सबसे ज्यादा अब्दु रोजिक को पसंद किया है.

Janhvi Kapoor Liked Abdu in Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के 4 नवंबर के एपिसोड में जाह्नवी कपूर और विक्की कौशल गेस्ट के तौर पर आए. यहां जाह्नवी और सनी फिल्म मिली (Mili) के प्रमोशन के लिए आए. घर में आते ही जाह्नवी ने अब्दु रोजिक को बताया कि वे उन्हें कितना पसंद करती हैं और ये भी कहती हैं उन्हें उनके फ्लर्ट करने का अंदाज पसंद है. इसके अलावा जाह्नवी अब्दु के कान में अपना नंबर भी बताती हैं. शुक्रवार का वार एपिसोड काफी मजेदार भी रहा और सबकी क्लास भी लगी.

जाह्नवी कपूर ने दिया अब्दु को नंबर

बिग बॉस के ट्विटर पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया था. जिसके कैप्शन में लिखा, ‘अब्दु और जाह्नवी की ये क्यूट मुलाकाच बनाएगी शुक्रवार का वार को और भी हसीन और मजेदार’

बिग बॉस के घर में आते ही जाह्नवी कपूर अब्दु से कहती हैं कि अब्दु मैं कैसी लग रही हूं. तो अब्दु कहते हैं बहुत खूबसूरत. तो जाह्नवी कहती हैं कि मैं और कॉम्पलीमेंट चाहती हूं ब्यूटीफुल तो आप सभी को कहते हैं. आपका नंबर भी बाय हार्ट कर लिया है मैंने 5500. इसके बाद जाह्नवी अब्दु के कान में कुछ कहती हैं और बोलती हैं तुम्हे मेरा नंबर याद रहेगा तो अब्दु कहते हैं मैं आपको फोन करूंगा. इन सभी चीजों में अब्दु काफी शर्माते हुए नजर आते हैं.

जानकारी के लिए बता दें, अब्दु रोजिक तकाजिस्तान से आए हैं और फेमस सिंगर, इंटरनेट इनफ्लूएंसर भी हैं. अब्दु घर में भारत के मेहमान बनकर आए हैं और हर किसी को पसंद आते हैं. बिग बॉस के छठवें हफ्ते में अब्दु घर के नए कैप्टन भी बने हैं जिसके लिए उन्हें चॉकलेट का गिफ्ट हैंपर बिग बॉस की तरफ से मिला है.

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *