March 30, 2023

बप्पी लेहरी की मौत का कारण क्या है ? एक साल से जूझ रहे थे इस बीमारी से बप्पी दा

कल सुबह सुबह अचानक से म्यूजिक किंग बप्पी लेहरी की मौत ने सबको झंझोर कर रख दिया। सब हैरान थे कि इतने स्वस्थ और हमेशा जॉली मूड में दिखने वाले बप्पी दा को हुआ क्या। लोगो को इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा था। अपना इतना ख्याल रखने वाले मस्ती में रहने वाले बप्पी दा का निधन कैसे हो सकता है। और इसके कुछ ही देर बाद बप्पी दा के निधन से जुड़ी और बड़ी खबर सामने आई और ये खबर थी उनकी बीमारी से जुड़ी हुई। कहा जा रहा है कि बप्पी दा ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया नाम की बीमारी से बीते काफी दिनों से झूझ रहे थे।

हलाकि बोहत से लोग सोच रहे होंगे कि ये क्या बीमारी है और कैसे शरीर को इतना नुक्सान पंहुचा सकती है कि किसी की मौत हो जाये। दरअसल स्लीप एपनिया एक ऐसी दिक्कत है जिसमे पीड़ित इंसान की सांस उस समय कुछ देर के लिए रुक जाती है जब वो नींद में सो रहा हो। इस दौरान उनकी बॉडी को पूरी ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है। सांस टूटने से उनकी आँख खुल जाती है और उठते ही तेज़ी से हाफने लगते है। इस प्रॉब्लम से पीड़ित कुछ लोग ऐसे भी होते है जिन्हे जागने पर इस बात का एहसास भी नहीं होता कि सोते समय उन्हें सांस नहीं आ रही थी।

इसीलिए वो तेज़ी से साँस ले रहे है और अजीब घबराहट महसूस कर रहे है। डॉक्टर्स की माने तो स्लीप एपनिया का समय रहते पता न चले तो ये कई दूसरी बीमारियों की वजह बन सकता है। वैसे रात सोने के बाद भी सुबह के समय थकान महसूस होना, दिन भर आलस बने रहना, खाना ढंग से न पचना, और यादाश पर असर पड़ना और भी कई दिक्कते। डेंटल स्लीप मेडिसिन पर हुए एक सेमिनार के मुताबिक भारत में करीब 40 लाख लोग, खासकर बुजुर्ग और मोटे लोग ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया सिंड्रोम से जूझ रहे है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस वजह से बप्पी लेहरी 29 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। उनकी तबियत में सुधार आ रहा था, जिसके बाद उन्हें 15 फरवरी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। हलाकि एक दिन बाद उनकी तबियत एक बार फिरसे बिगड़ गई। उन्हें दोबारा जुहू के कृतिकेयर अस्पताल लाया गया जहा बीमारी के बाद लगभग रात 11 बजकर 45 मिनट पर उन्होंने दम तोड़ दिया। टाइम्स नाओ और नवभारत ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि बप्पी दा को फेफड़ो की बीमारी रहती थी।

वो पिछले एक सवा साल से ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया से जूझ रहे थे। इस वजह से कई बार वो अस्पताल में भर्ती किये गए लेकिन हर बार उन्हें छुट्टी मिल जाती थी। वो 18 दिन तक आई सी यू में भी रहे थे। इसके बाद 10 से 11 दिन रूम में शिफ्ट करवा दिया था। सोमवार को जब वो नार्मल हो गए थे तो उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

घर जाने के बाद अगले दिन जब डॉक्टर्स ने उनकी तबियत का हाल पूछा तो वो फिर एक बार फिरसे बिगड़ गई। कोरोना के कारण उन्हें फेफड़े और भी कमज़ोर हो गए थे। बप्पी लेहरी को लेकर याद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी से लेकर बॉलीवुड के एक-एक सितारे काफी इमोशनल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *