June 1, 2023

बजरंग पुनिया ने मां की इच्छा की पूरी, मेडल जीतने के बाद गौशाला में दान किए 2 ट्रैक्टर

सोनीपत (सन्नी) : देश के पहलवान देश के लिए विदेशी धरती पर ही नहीं बल्कि सामाजिक कार्यों में भी देश का नाम रोशन करते हैं। चोट के बावजूद ओलंपिक व वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले बजरंग पुनिया लगातार सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले पहलवानों में उनका नाम शुमार है और आज बजरंग पूनिया फाउंडेशन के तत्वावधान उनके परिवार ने गौ माता की सेवा के लिए दो ट्रैक्टर गौशाला में दान किए हैं।

बजरंग पुनिया की मां ओमप्यारी व भाई हरेंद्र पुनिया ने कहा कि ओलंपिक व वर्ल्ड चैंपियनशिप की चोट से बजरंग पुनिया बिल्कुल उभर चुका है और जब वह वर्ल्ड चैंपियनशिप खेलने गया था तब हमने भी दुआ मांगी थी कि अगर बजरंग देश के लिए मेडल जीतकर वापस लौटेगा तो उसके हाथों से हम गौ माता की सेवा के लिए गौशाला में ट्रैक्टर दान करवाएंगे और बजरंग मेडल जीतकर वापिस लौटा है तो हमने दो ट्रैक्टर गौ माता की सेवा के लिए ट्रैक्टर दान किए है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *