March 28, 2023

इस एक SMS ने बर्बाद की बाबा रामदेव की ये कंपनी, देखे जल्द ही बाबा रामदेव की ये कंपनी बंद हो जाएगी

बाबा रामदेव जी पूरी दुनिया को शीर्षासन करवाते है लेकिन अब उनकी एक कंपनी खुद शीर्षासन की स्तिथि में आ गयी है एक SMS ने कंपनी की हालत ख़राब कर दी है और ऐसा कहना कोई गलत नहीं होगा की आज की तरीक में बाबा रामदेव अगर योग के लिए जाने जाते है तो वही दूसरी तरफ उन्हें सबसे बड़ा बिजनेसमैन भी कहा जाता है हमारे देश में उनकी कई कमपनीज़ है जोकि कई तरह के प्रोडक्ट्स का प्रचार करती है इसी बीच उनकी एक नयी कमपनी रूचि सोया FPO लॉन्च के कुछ दिनों बाद ही शीर्षासन की स्तिथि में आ गयी और गिरने की स्तिथि में आ गयी है इस कंपनी के लिए एक SMS जो है वो भरी पड़ा है ये SMS खुद कमपनी द्वारा ही जारी किया गया था निवेशकों को अपनी ओर करने के लिए लेकिन सैबी ने ये माना है की ये SMS गुइडेलिने के खिलाफ है ये SMS रूल तोड़ता है ये गलत तरीका है निवेशकों को अपनी ओर करने के लिए जिसकी वजा से सैबी में निवेशकों को बहार निकलने के आदेश दे दिए है।

सैबी जोकि बाजार को रेगुलेट करता है रूचि सोया FPO के खिलाफ एक मामला दर्ज कर दिया है ओर निवेशकों को भी ऑप्शन दे दिया है की अगर वो चाहे तो इस कंपनी से निकल सकते है भर निकलने के रस्ते खोल दिए है कहा जा रहा है की बाबा रामदेव की एक कमपनी इन्वेस्टर्स के कारण जुंझ रही थी और अब इन सब ऑडर्स ने इस कमपनी की स्तिथि और भी बुरी बना दी है। कंपनी का FPO जोकि 3.6 गुना था वो काट कर अब 2.5 पर आ गे है सैबी के इन इंस्ट्रक्शन के बाद और अब निवेशक इस कंपनी से बहार निकल रहे है और अफरा तफरी मच गयी है इस कंपनी को छोड़ने के लिए आपको बता दे की 30 तरीक आखिरी तरीक है जब तक जो भी निवेशक इस कमपनी से निकलना चाहते है वो निकल सकते है तो मना जा रहा ही की ये कंपनी बड़े बुरे दौर से निकल रही है।

आपको बता दे की रूचि सोया FPO पतंजलि का ही हिस्सा है ये कंपनी देश के सबसे बड़ी तेल की कंपनी के रूप में पेश की गयी थी बाबा रामदेव ने अब एक दम से इतना बड़ा नुक्सान बाबा रामदेव को इस कंपनी द्वारा मिला है जिसकी वजा से इसका ब्रा असर पतंजलि को भी पड़ सकता है क्योकि इतना भरी नुक्सान रूचि सोया कंपनी अकेले तो नहीं झेल पायेगी अब देखना ये है की क्या बाबा रामदेव की पतंजलि कमपनी के शेयर भी गिरते है या वो भी कंपनी इसी तरह दुब जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *