जब भी हम भारत के अमीर लोगो को बात करते है तो आपके दिमाग में सबसे पहले अम्बानी और टाटा जैसे लोगो के नाम आते होंगे लेकिन एक नाम ऐसा भी है जिसके पास हज़ारों करोड़ों की दौलत है और बेशुमार लोक प्रियता लेकिन रहता इस तहर जैसे मिडिल क्लास कोई बाबा हम बात कर रहे है योग गुरु के मालिक बाबा रामदेव की अगर आप बाबा रामदेव को केवल योग गुरु मानते है तो ये गलत है। भट काम लोग ही जानते है की बाबा रामदेव का नेटवर्थ 1000 करोड़ से भी ज्यादा है और तो और खुद बाबा रामदेव भी ये मान चुके है। बता दे की 25 दिसंबर 1965 को हुआ बाबा रामदेव का जन्म हरियाणा डिस्ट्रिक में उनके पिता रामनिवास यादव एक किसान थे उनकी माँ का नाम गुलबोदेवी था रामदेव का असली नाम रामकृष्ण यादव है हरियाणा के सरकारी स्कूल से पढाई करने के बाद वे हरिद्वार के गुरुकुल गैंगरी यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लिया और फिर धरम, योग, दवाइयों के बारे में पढाई की पढाई पूरी करने के बाद रामदेव ने संन्यास लिया और उसी गुरुकुल में बच्चो को योग की शिक्षा देने लगे।

फिर साल 1995 में उन्होंने तिवियोग के मंदिर टेस्ट की शुरवात की जिसके बाद आस्था चेंनेल पर उनका शो सुबह 5 बजे आएं लगा जिसे देश विदेश से कई लोग घर बैठे योग देखा करते थे इसपर उनका साथ आचार्य कर्मवीर और आचार्य बालकृष्ण ने भी दिया अब रामदेव और बालकृष्ण ने मिलकर साल 2006 में पंतञ्जलि आयुर्वेद की शुरवात की और फिर इनका सफर कैसे आगे बड़ा और कितनी कंट्रोवर्सी आगे बढ़ती रही ये तो हम सभी जानते है। अब बात करें इनकी संपत्ति के बारे में तो एक रिपोर्टव के अनुसार इस समय इनकी संपत्ति 190 मिलियन डॉलर है जोकि इंडियन रुपये के हिसाब से 1400 करोड़ बनते है।
आपको बता दे की इनकी सबसे बड़ी संपत्ति हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ है जहाँ उन्होंने अस्तपताल से लेकर कई और निर्माण भी किये है वही आस्था चेंनेल के साथ उनकी पार्टनरशिप के साथ है और विदेश में भी इनकी कई प्रॉपर्टी है एक रिपोर्ट के अनुसार पता चला है की हरिद्वार में इनकी योगपीठ की कीमत 1000 करोड़ से भी ज्यादा है इस योगशाला में 300 मरीजों के लिए मुलती स्पेसिलिटी हॉस्पिटल बनाया गया है वही एक योग रेसच सेण्टर एक यूनिवर्सिटी और एक फार्मेसी और एक पार्क और एक कॉस्मेटिक बनाने का कारखाना भी उस योगशाला में बनाया गया है। वैसे रिपोर्ट की माने तो बाबा रामदेव ने करीब 15 करोड़ रुपये में स्कॉटिश आइलैंड लिया है और साथ ही बाबा ने आस्था चेंनेल का आधा हिस्सा खरीद लिया है जिसमे इसके ही योग दिखाए जाते है और इतनी संपत्ति होने के बाद भी बाबा रामदेव एक साधारण जीवन जीते है।