March 28, 2023

आयुष्मान खुराना का फिल्म से लुक हुआ लीक, लड़की के अवतार में नजर आए एक्टर।

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना का उनकी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ से लुक लीक हो गया है। इसके बाद आयुष्मान खुराना का लुक सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है।अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इंडस्ट्री को कई शानदार फिल्में दी हैं। आयुष्मान खुराना ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ की घोषणा की थी। इस फिल्म का टीजर भी सामने आ चुका है। जिसको लोगों ने काफी पसंद किया था। फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Dream Girl 2) में आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे (Ananya Panday) नजर आने वाली हैं। इस बीच फिल्म से आयुष्मान खुराना का लुक लीक हो गया है। इसके बाद ये लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है।

ड्रीम गर्ल 2′ में ऐसा है आयुष्मान खुराना का लुक अइया सामने ।

ड्रीम गर्ल 2′ से लीक हुआ आयुष्मान खुराना का लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें आप देख सकते हैं कि आयुष्मान खुराना लड़की के गेटअप में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने रेड कलर की सलवार कमीज पहनी हुई है और इसके साथ ही वह बड़े बालों में नजर आ रहे हैं। इस तरह से क्लियर होने लगा है कि आयुष्मान खुराना ने फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ की शूटिंग शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में वह पूजा नाम की लड़की का किरदार निभा रहे हैं।

गौरतलब है कि आयुष्मान खुराना फिल्म’ ड्रीम गर्ल’ में भी पूजा नाम की लड़की की आवाज निकालकर लोगों से फोन पर बात करते थे। इस फिल्म में उनके साथ नुसरत भरूचा नजर आई थीं। फिल्म’ ड्रीम गर्ल’ का डायरेक्शन राज शांडिल्य ने किया था और फिल्म’ ड्रीम गर्ल 2′ का भी डायरेक्शन कर रहे हैं।

आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्में।

आयुष्मान खुराना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार फिल्म ‘अनेक’ में नजर आए थे। ये फिल्म मई, 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब वह फिल्म ‘डॉक्टर जी’ में रकुल प्रीत सिंह के साथ दिखाई देंगे। ये फिल्म 14 अक्टूबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आयुष्मान खुराना की पाइपलाइन में फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ के अलावा फिल्म ‘ऐन एक्शन हीरो’ भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *