March 23, 2023

आर्यन खान अब हीरो नहीं बनेगे बल्कि अब उन्हें बॉलीवुड में सिर्फ ये काम ही मिल सकता है। देखें

शाहरुख खान का बीटा आर्यन खान बॉलीवुड में आने की तैयारियां कर रहा है लेकिन ये तैयारी बहुत ही गुपचुप तरीके से हो रही है इस तैयारी की चर्चा बिलकुल नहीं की जा रही है ये देखते हुए की आर्यन खान पिछले कुछ दिनों से काफी कंट्रोवर्सी में फसा हुआ है डग्स मामले में फास चुके है इसी लिए शाहरुख खान अपने बेटे को बॉलीवुड में ला तो रहे है लेकिन दूसरे रस्ते से उन्हें डायरेक्ट हीरो और लीड एक्टर के रूप में लॉन्च नहीं किया जा रहा है बल्कि आर्यन को फिल्म मेकिंग या फिल्म प्रोडक्शन के जरिये इस इंडस्ट्री में कदम रखेंगे। आर्यन खान अपने पिता की तरह स्टार नहीं बनेगे जहाँ सुहाना को लेकर चर्चा आ रही है की हमे आने वाले समय में सुहाना फिल्मो में दिख सकती है या टीटी प्लेटफार्म के किसी प्रोजेक्ट में हमे दिख सकती है वही आर्यन खान ये कुछ नहीं करने वाले।

आर्यन खान एक अलग ही काम करने वाले है जोकि उनके पिता ने तो दूर दूर तक नहीं किया फ़िलहाल आर्यन खान एक राइटर के तौर पर इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगे और अब एक या दो नहीं बल्कि तीन तीन प्रोजेक्ट पर आर्यन खान एक साथ काम कर रहे है जिसमे से दो वेब सीरीज है और एक फिल्म है लेकिन अभी खान परिवार और खान परिवार का कोई भी मेंबर कोई भी इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करने को तैयार नहीं। सोर्सेज के मुताबिक इन तीन मिसे थिराल सस्पेंस होगी इन तीस सीरीज को आर्यन के पिता शाहरुख खान प्रोडूस करेंगे रेड चिल्लिएस के जरिये और अमेज़न पर इन्हे रिलीज़ किया जायेगा। सब कुछ ठीक रहा तो आर्यन खान से ये तीन प्रोजेक्ट्स फ्लोर्स पर जा सकते है।

सूत्रों की माने तो आर्यन खान पेर्सनली इन प्रोजेक्ट्स में इन्वॉल्व है और बिलाल सिद्दीकी के साथ मिलकर वो इन प्रोजेक्ट्स की राइटिंग कर रहे है इसे पहले ये भी खबर आ रही थी की आर्यन खान को कमरे के पीछे का काम शाहरुख खान सीखा रहे है जब भी शाहरुख पठान फिल्म की शूटिंग करते है तो आर्यन खान उनके साथ सेट पर रहते है और पीछे से सब कुछ देखते है की क्या और कैसे होती है फिल्म मेकिंग और अब फिल्म मेकिंग का एक और एंगल बन रहे है प्रोडक्शन का हिस्सा बन रहे है कहानी डेवेलोप बना रहे है फ़िलहाल के लिए इसके इलावा आर्यन खान अपने पिता के बिहाफ में खिलाडियों को खरीदने जा चुके है आर्यन पिछले कुछ समय से सुखियों में तब आये थे मुंबई में एक ड्रग्स के केस में वो जेल गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *