March 28, 2023

जेल में क्यों बधाई गई आर्यन खान की सुरक्षा ? इस वजह से परेशां हुए जेल अधिकारी

आर्यन खान को लेकर एक ताज़ा रिपोर्ट आ रही है कि अथर जेल में उनकी सुरक्षा बड़ा दी गई है, इतना ही नहीं बल्कि आर्यन को अब एक नए डार्क में भी शिफ्ट कर दिया गया है। दरअसल ताज़ा रिपोर्ट्स की माने तो जेल के अधिकारी आर्यन खान की सेहत को लेकर काफी परेशां है क्युकी आर्यन जेल का खाना नहीं खा रहे है। अगर ताज़ा रिपोर्ट की माने तो जेल में आर्यन खान को आम कैदियों से ज्यादा सुविद्याए मिल रही है। आर्थर रोड जेल में बंद आर्यन की अब सुरक्षा भी बड़ा दी गई है और आर्यन को दूसरे कैदियों से अलग एक खास जेल में रक्खा गया है। आपको बता दे कि उन्हें क्रूज़ ड्रग्स के बाकी आरोपियों से मिलने की इजाज़त भी नहीं दी गई है और आर्यन पर जेल के अधिकारी नज़र बनाये हुए है।

हलाकि आर्यन खान को जेल की सामान्य परिस्तिथियों और खाने को अपनाने में कठिनाई हो रही है। आर्यन खान लगातार तनाव में है, कैंटीन से वो बेहद कम खाना खा रहे है और खाने में वो ज्यादातर बिस्कुट ही खा रहे है। ऐसे में जेल के अधिकारियो को उनकी सेहत की काफी चिंता है। आपको बता दे कि इससे पहले खबर थी की जेल में आर्यन को उनके घर से 4500 रूपए मनी आर्डर दिए गए है, जिससे वो कैंटीन से अपनी पसंद की वास्तु और खाद्य पदार्थ माँगा सकते है।

दरअसल जेल प्रसाशन घर या बहार का खाना अदालत के आदेश के बाद ही दे सकती है और आर्यन को जेल का खाना ही दिया जा रहा है और वह जेल का खाना नहीं खाते। क्रूज़ ड्रग्स मामले में आर्यन समिट सभी चार गिरफ्तार आरोपी अलग-अलग बैरक में रक्खे गए है और आर्यन फिलहाल घर से लाये हुए कपड़े ही पहन रहे है।

जेल में बंद आर्यन खान की लगातार काउन्सलिंग भी करी जा रही है और अपनी इस काउन्सलिंग के दौरान आर्यन खान ने NCB से कहा है कि जब वो जेल से बहार निकालेंगे तो वो कमज़ोरों और गरीबो कि मदद करेंगे। आर्यन खान ने इस दौरान NCB से ये भी वादा किया कि वो ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे जिससे वो गलत वजह से चर्चाओं में आए।

NCB के सूत्रों ने बताया कि आर्यन ने कहा मैं कुछ ऐसा करूँगा जिससे आपको मुझपर गर्व होगा। ज़ाहिर है आर्यन ने आज अपनी ज़िन्दगी में वो हालात देख लिए है जिसे वो अब शायद ज़िन्दगी भर न भूले। अब उम्मीद करते है कि 20 अक्टूबर को आखिरकार आर्यन खान जेल से रिहा हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *