शाहरख खान इस समय अपना सब कुछ छोड़ कर बेटे आर्यन की निगरानी पे लगे हुए है। जी है शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज़ ड्रग केस में ज़मानत मिले लगभग एक महीना बीत चूका है और पिछले एक महीने से आर्यन और शाहरुख़ को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई। हलाकि इसी बीच ये खबर ज़रूर आई थी कि बेटे आर्यन की सुरक्षा के लिए शाहरुख़ खान बॉडीगार्ड हायर करने की प्लानिंग में है। अब ताज़ा चर्चा ये है कि बोहोत जल्द आर्यन खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने लाइफ कोच अरफीन खान के लाइव सेशंस को ज्वाइन करेंगे। दरअसल इ-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आर्यन खान जल्द ही अरफीन खान से मिलने वाले है।

अरफीन खान तब सुर्खियों में छाए थे जब उन्होंने ऋतिक रोशन को सेशन देने सुरु करे थे। रिपोर्ट्स की माने तो सुज़ेन खान से तलाक लेने के बाद ऋतिक रोशन सबसे पहले अरफीन खान के पास ही गए थे। अरफीन के सेशंस को ज्वाइन करने के बाद धीरे-धीरे ऋतिक रोशन की ज़िन्दगी भी पटरी पर वापस आने लगी थी। लिहाज़ा कहा जा रहा है कि अरफीन की तलीन लेकर आर्यन भी जल्द ही अब अपनी नई ज़िन्दगी की शुरुवात कर पाएंगे। खैर आपको बता दे कि ज़मानत मिलने के बाद से आर्यन खान अपने घर में ही कैद हो चुके है।
हर शुक्रवार के दिन आर्यन खान NCB ऑफिस में हाज़री लगाने के लिए अपने कदम घर से बहार रखते है। अपने जन्मदिन पर भी आर्यन खान को NCB के दफ्तर के चक्कर लगाने पड़े थे, इस दिन के फोटोज और वीडियोस भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे थे। आपको बता दे कि आर्यन खान को NCB ने 3 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज़ से गिरफ्तार किया था। आर्यन खान पर तब अपने दोस्तों के साथ ड्रग्स का सेवन करने के आरोप लगे थे।
आर्यन के साथ ही साथ आर्यन के दोस्त अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन धामेचा को भी गिरफ्तार किया था। फिलहाल के लिए इस मामले में आर्यन को बॉम्बे हाई कोर्ट की ओर से भी क्लीन चिट मिल चुकी है। खैर उम्मीद करते है कि आर्यन खान की ज़िन्दगी फिर से पटरी पर आए, और उसके बाद शाहरुख़ खान भी अपनी नार्मल ज़िन्दगी शुरू कर सके और आखिर में वो भी अपने काम पर लौटे।
फिलहाल शाहरुख़ खान के पास अब खुला मौका कि वो अब NCB के अफसर समीर वानखेड़े पर केस कर सकते है। जैसा कि आप सबको पता है कि आर्यन खान को जब पकड़ा गया था तो न ही उनके पास से कोई ड्रग्स बरामद हुए न ही उन्होंने तब किसी ड्रग का सेवन किया हुआ था। NCB ने उन्हें करीब 1 महीने तक जेल में रक्खा और फिर उनकी ज़मानत टलती रही। आखिर में उन्हें ज़मानत मिल गई और वह घर लौट गए।