आर्यन खान ने 25 रातें इन आर्थर रोड जेल में काटी है। ये वो रातें है जिन्हे आर्यन खान कभी नहीं भूल पाएंगे। इन रातों ने आर्यन की तकदीर ही बदल दी है। 25 रात की कैद ने आर्यन को अंदर से बदल दिया है। रहिसियाना ज़िन्दगी के बाद अब वो ज़िन्दगी के असली उतार-चढ़ाव से वाकिफ हो चुके है। अब तक तो आर्यन को शाहरुख़ खान के बेटे के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब आर्यन ने लोगो के दिलो में वो जगह बना ली है कि अब उनकी शख्सियत एक दम अलग लोगो के सामने आई है। आर्यन के मामले को लेकर जितना शोर शराबा हुआ उसने पूरे हिंदुस्तान में हर किसी को आर्यन का नाम बता दिया।

पहली ये पब्लिसिटी आर्यन के खिलाफ थी, लेकिन फिर जैसे जैसे NCB पर बड़े बड़े आरोप लगने धीरे धीरे शुरू हुए तो साड़ी सिम्पथी आर्यन के साथ होने लगी। शाहरुख़ के फैंस से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक हर कोई आर्यन खान के साथ खड़ा रहा और इन सभी बातों ने, इन सभी चीज़ो ने आर्यन को अंदर से काफी मजबूत इंसान बना दिया है। आर्यन खान के इस सफर पर इंडस्ट्री के कुछ बड़े प्रोडूसर्स, आर्यन को लेकर उनकी पहली फिल्म शुरू करने को सोच रहे है।
उनके मुताबिक आर्यन की लॉन्चिंग के लिए इससे बेहतर वक़्त नहीं हो सकता। क्युकी इस वक़्त लोगो की साड़ी सिम्पैथीस आर्यन खान के साथ है। अगर कोई भी फिल्म निर्माता आर्यन को लांच करने का एलान करता है तो यकीनन शाहरुख़ खान के फैंस और आर्यन खान के फैंस भी उनकी इस फिल्म को इतना प्यार देंगे जितना प्यार उनको तब मिला जब वो जेल में बंद थे। शायद जेल में बंद आर्यन ये सोच रहे होंगे कि उन्होंने अपने पापा शाहरुख़ खान का नाम ख़राब कर दिया है।
लेकिन जेल में बंद आर्यन को शायद इस बात का अंदाज़ा भी न होगा कि जेल के बहार लोग उनके लिए कैसे दुआए मांग रहे थे। कैसे लोग उन्हें सपोर्ट करने के लिए मुंबई दूर दूर से आ रहे थे। कैसे लोग शाहरुख़ खान की हिम्मत बढ़ा रहे थे। यकीनन आर्यन खान अब सिर्फ शाहरुख़ खान के बेटे ही नहीं रह गए है, आर्यन वो इंसान बन गए है जिन्हों 25 दिनों में ज़िन्दगी के सारे सबक सीख लिए होंगे।
इन 25 दिनों ने आर्यन खान को और बेहतर इंसान बनाने में मदद करी है।लिहाज़ा अगर आर्यन को बॉलीवुड में लांच करने की तैयारी शुरू हो चुकी है तो ज़ाहिर है कि यही सही समय है जब किंग खान के लाडले को अपनी कहानी लिखने के लिए बड़े परदे पर आना चाहिए। मगर देखते है कि ये अच्छी खबर आर्यन के फैंस को कब मिलते है, जब वो अपना बॉलीवुड मेक ग्रैंड डेब्यू घोषित करेंगे।