June 3, 2023

पापा शाहरुख़ से फ़ोन पर बात करते हुए रो पड़े आर्यन खान, NCB को मिले ढेरो नशीले पदार्थ

मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया जा रहा है कि NCB जब आर्यन खान से ड्रग्स को लेकर पूछताछ कर रही थी, तो उस वक्त आर्यन खान लगातार रो रहे थे। आर्यन खान जिन्होंने ये कभी नहीं सोचा था, कि एक दिन उन्हें अपनी ज़िन्दगी में ये दिन भी देखना पड़ेगा। आजतक की रिपोर्ट के मुताबिल NCB आर्यन से ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर तरह-तरह के सवाल-जवाब कर रही थी और इस दौरान वो अपने आंसू रोक न सके। इस रिपोर्ट में NCB के सूत्रों के हवाले से ये भी बताया गया है कि आर्यन को वहा ऑफिस में मौजूद लैंडलाइन से उनके पिता, शाहरुख़ खान से बातचित भी कराई गई।

खबर है कि करीब 2 मिनट तक शाहरुख़ खान ने अपने बेटे आर्यन से बातचीत करी। आखिर एक मजबूर बाप और बेटे की 2 मिनट की बातचीत में क्या क्या बातें हुई होंगी, ज़ाहिर है दोनों एक दूसरे से बहुत कुछ कहना चाहते होंगे, लेकिन वक़्त कम था। आर्यन अपनी बेगुनाही की गुहार अपने पापा से लगा रहे थे, तो वही शाहरुख़ खान अपनी औलाद को दिलासा दे रहे थे और बेटे की कपकपाती आवाज़ सुनकर शाहरुख़ का भी दिल देहल गया था।

इस 2 मिनट की बातचीत में आर्यन ने अपने पिता शाहरुख़ को वो सबकुछ बताने की कोशिश करी होगी जो NCB ऑफिस में उनके साथ हुआ। बेटे की खैरीट को लेकर शाहरुख़ चिंता में है कि अब तक महंगे बंगलो में ऐशो-आराम से रहने वाला उनका लाडला बेटा आर्यन NCB की जेल में कैसे एक रात गुज़ार रहा होगा। हर मिनट, हर सेकंड शाहरुख़ खान को अपने बेटे की चिंता सत्ता रही होगी, वो बस कुछ भी कर के अपने बेटे को घर वापस लाना चाहते है।

आपको बतादे कि इस मामले में पकड़े गए आर्यन के साथ अन्य दो आरोपियों को रविवार को मेडिकल टेस्ट के बाद NCB ने कोर्ट में पेश किया था। बताया गया है कि आर्यन खान को जब कोर्ट में ले जाया गया, तब वो काफी डरे, सहमे और परेशान दिखाई दे रहे थे। NCB ने दावा किया कि क्रूज़ शिप में छापेमारी के दौरान, 13 ग्राम कोकीन, 21 ग्राम चरस, 22 MDMA की गोलिया और 5 ग्राम MD के साथ 1 लाख 30 हज़ार नकद रूपए बरामद हुए है। NCB ने कहा कि आर्यन, अरबाज़ और मुनमुन को ड्रग्स लेने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है।

इसमें आर्यन खान को केवल ड्रग्स लेने के आरोप में NDBS एक्ट की धरा 27 के तहत गिरफ्तार किया गया है। इस जुर्म में 1 साल की सजा या 20 हज़ार रूपए जुर्माना देना पड़ता है। बाकी दोनों आरोपियों पर ड्रग्स लेने के साथ ही खरीद-फरोख्त के आरोपों की धराये भी लगायी गई है। ज़ाहिर है अपने बेटे को NCB की जेल में बंद देख शाहरुख़ खान का दिल भी टूट गया होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *