बेहद अफ़सोस के साथ बताना पड़ रहा है कि शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान की बेल एक बार फिर से कोर्ट ने खारिज कर दी है। जी है दोस्तों मुंबई के स्पेशल NDPS कोर्ट ने आर्यन खान समित अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन धामेचा को बेल देने से इंकार कर दिया है। लेकिन आखिर क्यों चौथी बार टली आर्यन खान की रिहाई। आखिर क्यों बार-बार खारिज हो रही है आर्यन खान की बेल। आपको बता दे कि कल के दिन आर्यन खान का केवल ऑपरेटिव हिस्सा ही आगे रक्खा गया, विस्तार में आर्डर आना अभी बाकी है। हलाकि 14 अक्टूबर को इस मामले की सुनवाई के दौरान जजमेंट रिज़र्व करते हुए जस्टिस पार्टिल ने कहा था कि वो 20 अक्टूबर को वयस्थ है लेकिन वो कोशिश करेंगे कि आर्यन की ज़मानत पर सुनवाई कर पाए।

NDPS कोर्ट का फैसला आने के बार आर्यन खान समित अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन धामेचा के वकील ज़मानत के लिए अब हाई कोर्ट में अपील कर सकते है। आर्यन खान की अब ज़मानत याचिका अब बॉम्बे हाई कोर्ट में दारीज करी जाएगी। आर्यन खान के वकील ने पहले ही ज़मानत न मिलने की स्तिथि में कहा था, हम हाई कोर्ट का रुख करने के लिए तैयार है। वही आर्यन की ज़मानत याचिका ख़ारिज होने पर NCB अफसर समीर वानखेड़े ने कहा जीत हमेशा सच की होती है ‘सत्यमेव जयते’।
आपको बता दे कि NCB की ओर से इस मामले को ASG अनिल सिंह देख रहे है और अदालत में इनकी सहायता एडवोकेट श्रीराम शिरशाद कर रहे है। शीर्षा, बॉम्बे हाई कोर्ट में रिया चक्रवर्ती केस में भी ASG की मदद कर रहे थे। SPP अद्वैत चेतना भी NCB का प्रतिनिध कर रहे है। आरोपियों, खासतौर पर आर्यन खान की ओर से वरिष्ठ अधिवयक्ता सतीश मानशिंदे और अमित देसाई पैरवी कर रहे है। दोनों ही इस तरह के केस में मुंबई के दिग्गज वकील माने जाते है।
मानशिंदे ने शुशांत के केस में रिया चक्रवर्ती और देसाई ने हिट एंड रन केस में सलमान खान को अदालत से रिहाई दिलवाई है। यही वजह है कि 14 अक्टूबर की सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के बीच ज़बरदस्त टक्कर हुई थी। आर्यन की ज़मानत का विरोध करते हुए अनिल सिंह ने कहा था कि रिकॉर्ड और सबूतों से पता चलता है कि आर्यन खान पिछले कुछ वर्षो से ड्रग्स का नियमित सेवन कर रहे है। ASG ने ये भी कहा था कि आर्यन खान काफी स्ट्रांग है और ज़मानत पर रिहा होने पर सबूतों के साथ छेड़-छाड़ी या उनके कानून से भागने की आशंका है।
ASG ने ये भी कहा कि ठोस सबूतों के आधार पर आर्यन खान और उनके दोस्त अरबाज़ खान की गिरफ़्तारी हुई है। NCB ने कहा था कि ड्रग्स रककेट की विदेशी लिंक की जांच होनी चाहिए। ये बड़ी साजिश है जिसकी जांच होना ज़रूरी है। आर्यन अरबाज़ से ड्रग्स लेते थे इसीलिए उन्हें भी ज़मानत नहीं देनी चाहिए। NCB ने कोर्ट में व्हाट्सप्प चैट भी रक्खी और उन्होंने दावा किया कि चैट कि जांच से पता चला है कि ड्रग्स मामले में आर्यन की एहम भूमिका है।
वही NCB के हाथ लगे आर्यन के कुछ चैट में वो एक उभरती हुई एक्ट्रेस के साथ ड्रग्स को लेकर चर्चा करते हुए भी नज़र आए थे। 14 अक्टूबर को सुनवाई के दौरान NCB ने इसे सबूत के तौर पर अदालत के सामने पेश किया था। ये भी कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस क्रूज़ पर मौजूद थी और शुरू में NCB ने इसे जाने दिया था, और आने वाले समय में इस एक्ट्रेस से भी NCB पूछताछ कर सकती है। वही आर्यन के वकील अनिल देसाई ने आर्यन के कबूल नाम को भी ज़बरदस्ती लिया गया बयान बताया।
देसाई ने कहा कि नकब कह रही है कि आर्यन ने कबूल किया है कि वे अरबाज़ के साथ चरस लेने वाले थे, लेकिन अदालत ये भी जानती है कि चीज़ो को कैसे स्वीकार कराया जाता है। ज़ाहिर है कि चौथी बार बेल रिजेक्ट होने से शाहरुख़ के फैंस का हौसला नहीं टूटा है, शाहरुख़ के फैंस कोर्ट के बहार जमा हो गए है और आर्यन खान की ज़मानत की मांग कर रहे है, लेकिन अब देखना ये है कि हाई कोर्ट का रुख करने के बाद क्या आर्यन को आखिर में रिहाई मिल जाएगी।