इस वक़्त जो बड़ी खबर आ रही है शाहरुख़ खान की बेटे आर्यन खान को मुंबई की किला कोर्ट में पेश किया जा रहा है। आर्यन खान का पहले तो ये कहना था पूछताछ में कि वो बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट बनकर वह पर पहुंचे थे और उनके नाम का इस्तेमाल करके लोगो को वह बुलाया गया था, लेकिन फिर उन्होंने इस बात को कबूल किया है कि उन्होंने ड्रग्स को भी लिया है। उनका यह कबूलनामा रिपब्लिक टीवी भारत पर दिखाया जा रहा है। एक और सबसे बड़ी खबर ये है कि उन्हें बताया गया है कि उन्हें क्यों गिरफ्तार किया गया है और उसमे उनके कबूलनामे की नीचे उनके हस्ताक्षर है ये कहते हुए कि मैं समझता हूँ कि मेरी गिरफ्तारी क्यों हो रही है और मैंने अपने परिवार को सूचित करदिया है।

इस कबूलनामे पर उनका नंबर भी लिखा हुआ है। सभी आरोपियों की पेशी कराई जा रही है और कोशिश होगी NCB द्वारा कि तीन दिन की डिमांड ली जाए, अब देखना ये है कि माननीय अदालत क्या कहती है। लेकिन जो आरोप लगे है वो कल्पना करके लगाए गए है। हम आपको ये भी बता देते है कि अरबाज़ मरचंट जो है, जो आर्यन की दोस्त बताए जाते है उनके मोज़े से बरामद हुई है ड्रग्स। उसके बाद ये भी कहा गया है कि अरबाज़ मरचंट जो है वो पहले भी इस तरह की पार्टीज में जाते रहे है।
हलाकि आर्यन खान जो कि शाहरुख़ खान की बेटे है उनके बारे में अभी तक इस बात का कोई खुलासा नहीं हुआ है। वकीलों की पूरी की पूरी फ़ौज इस समय जमा है आर्यन को बचाने की लिए, शाहरुख़ खान कोई कसार नहीं छोड़ना चाहते है। अब देखना ये है कि कानून की तहत माननीय अदालत क्या करती है और क्या कहा जाता है। अदालत द्वारा आर्यन खान को एक दिन की रिमांड दे दी गई है, यानी NCB की पास अब एक दिन और रहेंगे आर्यन खान। इस एक दिन की दौरान NCB को सारी जानकारी जुटानी होगी।
अदालत में जब सुनवाई शुरू हुई, तो उस वक़्त आर्यन खान की वकील सतीश मानशिंदे ने अदालत से ये कहा कि एक दिन की रिमांड अगर देनी हो तो दे सकते है। वो एक दिन में सारे पेपर्स तैयार कर लेंगे। आर्यन एक सेलिब्रिटी की तौर पर गए थे वह पर, इसीलिए उनके पास से उनकी जो रूम का बुकिंग होता है, या पास होता है वो नहीं मिला है। आर्यन खान बुलाये गए थे और वो बस नज़ारे देखने के लिए गए थे वह पर और ये उन्हें फ़साने वाला सारा मामला है, इसीलिए एक दिन की रिमांड कहा था सतीश मानशिंदे ने अगर अदालत देना चाहे तो दे सकती है।
अब फैसला सुना दिया है अदालत ने और एक दिन की रिमांड दी गई है। इस मामले में बड़ी खबर ये भी आ रही है कि शुशांत सिंह राजपूत मामले में गिरफ्तार हुए कुणाल जानी, इनके ज़रिये NCB को ये सूचना मिली थी इस पूरी पार्टी की बारे में। तो क्या अब इस पूरे मामले की तार उस मामले से जुड़े है, इस बात की जांच पड़ताल भी होगी और एक दिन और मिलेगा NCB को पूरी पूछताछ करने की लिए ताकि और सबूत जुटाए जा सके।
इस बारे में बड़ी खबर ये है कि जो 8 लोग हिरासत में लिए गए थे उनमे से सिर्फ तीन की गिरफ्तारी हुई है और उनके नाम है अरबाज़ मरचंट, मुनमुन धमेजा और आर्यन खान। इसके अलावा जो बचे हुए पांच लोग है उन्हें कल पेश किया जायेगा अदालत में। तो कुल 8 लोगो की गिरफ्तारी हुई है जिसमे से तीन आज पेश किये गए और बाकी कल करे जायेंगे। अब इसी एक दिन की दौरान NCB और भी कई बड़े सच उगलवाने की कोशिश करेगी।