बेटे आर्यन को बचने के लिए शाहरुख़ खान के पास बचा अब आखिरी रास्ता। अगर शाहरुख़ खान ने नहीं करा जल्दी कुछ तो बढ़ सकती है आर्यन खान की मुश्किलें। जी है दोस्तों आर्यन खान की बैल चौथी बार खारिज होने के बाद अब आर्यन के वकील हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटा रहे है। आपको बता दे कि आर्यन के वकील अमित देसाई और सतीश मानशिंदे हाई कोर्ट में जस्टिस नितिन साबरे के हाई कोर्ट रूम में ज़मानत के लिए पहुंचे, लेकिन तब तक हाई कोर्ट की बेंच उठ चुकी थी। अब ये मामला गुरुवार को खुलेगा लेकिन उनके लिए हाई कोर्ट से ज़मानत पाना आसान नहीं होगा, क्युकी अदालत में 1 नवंबर से दिवाली की छुट्टिया है और उसके पास सिर्फ 7 वर्किंग डेज है और कोर्ट 14 नवंबर के बाद दुबारा खुलेंगे।

बॉलीवुड राइट की रिपोर्ट के मुताबिक जानेमाने वकील मज़ीद मेनन कहते है ‘ज़मानत के रिजेक्शन आर्डर के मामले में आरोपी को हाई कोर्ट का रुख करना पड़ता है, जहा दिवाली की छुट्टिया आ रही है। यह ध्यान में रखा जा सकता है कि बेहद ज़रूरी मामलो में पर्सनल लिबर्टी एक ऐसा ज़रूरी मटर है जिसमे छुट्टिया आड़े नहीं आती। मामले के गुण-दोष के आधार पर हाई कोर्ट के ज़मानत याचिका पर सुनवाई और फैसला करने की उम्मीद है, अगर उसे तुरंत ट्रांसफर किया जाता है।
ऐसा लगता है कि उनके वकील 1 नवंबर से पहले उन्हें जमानत दिलाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।’ आपको बता दे कि आर्यन खान को ड्रग्स की पूरी जानकारी थी और बुधवार को दिए फैसले में NDPS कोर्ट ने कहा भले ही आर्यन के पास कोई अवैध ड्रग नहीं मिला लेकिन अरबाज़ मर्चेंट के पास से 6 ग्राम चरस मिली थी। हालातो से पता चलता है कि आर्यन खान को अरबाज़ के पास ड्रग्स होने की जानकारी थी। आर्यन खान और अरबाज़ दोनों लम्बे समय से दोस्त है, और इंटरनेशनल क्रूज़ टर्मिनल पर साथ ही आए थे।
दोनों ने ब्यान दिया है कि दोनों अपने उपयोग और आनंद के लिए अवैध ड्रग साथ लेकर आए थे। खैर अब शाहरुख़ खान को जो करना होगा वो सिर्फ इसी हफ्ते में करना होगा, मगर अब देखते है कि इस केस में आगे क्या मोड़ आता है। वैसे शाहरुख़ ने कल ही अपने बेटे से जेल में जाकर बात करी है। शाहरुख़ ने अपने बेटे से बात करते हुए उसे भरोसा दिलाया कि वह उन्हें बहार निकाल लेंगे। शाहरुख़ और आर्यन के बिच एक मोती कांच की दिवार थी जिसके दोनों तरफ बाप-बेटे बैठे थे।
शाहरुख़ खान ने अपने बेटे से करीब 15 से 20 मिनट तक बात करी और उन्होंने उससे खाने के बारे में भी पूछा। दोनों तरफ जेल के कर्मचारी भी खड़े हुए थे। शाहरुख़ से बात करते हुए आर्यन खान बिच में इमोशनल भी हुए थे और आर्यन ने बताया कि उन्हें जेल का खाना पसंद नहीं आ रहा है।