अक्षय कुमार बॉलीवुड के काफी बड़े स्टार है जिन्होंने 200 से भी जायदा फिल्मो में काम किया है। वैसे तो आप सभी जानते ही है कि अक्षय कुमार ने हालही में अपनी माँ को खोया है जिस बात का हमे बेहद दुःख है और उनके परिवार के लिए संवेदना करते है। अक्षय कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है और इसी के साथ वह काफी अमीर व्यक्ति भी है। अक्षय कुमार बॉलीवुड में फिल्मे करने का करोडो में चार्ज करते है और वह कभी किसी दारू या कोई भी नशीले पदार्थ का विज्ञापन नहीं देते। अक्षय की एक्टिंग की दीवानी यह दुनिया उनको हर रूप में पसंद करती है क्युकी उनकी एक्टिंग के जलवे भारत में ही नहीं बक्ली विदेशो में भी है।

अक्षय कुमार की माँ अरुणा भाटिया पेशे से एक फिल्म प्रोडूसर थी और उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को काफी बड़ी फिल्मे भी दी है जैसे पैडमैन, एक्शन रेपल्य, चुम्बक, टॉयलेट एक प्रेम कथा, केसरी, एयरलिफ्ट, रुस्तम हॉलिडे, और भी कई फिल्मे हरीओम प्रोडक्शन कमपनी से बनी है। आज हम आपको बताएँगे आखिर अक्षय कुमार की माँ अरुणा भाटिया के पास कितनी संपत्ति थी।
अरुणा भाटिया पेशे से एक फिल्म प्रोडक्शन होने से उन्होंने अपनी ज़िन्दगी में काफी पैसा कमाया, साथ ही उनके बेटे अक्षय कुमार ने भी किसी चीज़ की कमी नहीं राखी। अरुणा भाटिया के बेटे अक्षय महीने के 10 करोड़ से भी ज्यादा कमा रहे है। अक्षय एक फिल्म करने के लिए 80 से 90 करोड़ तक चार्ज करते है, अक्षय की कुल संपत्ति करीब 325 मिलियंस यानि 2414 करोड़ रूपए है। अरुणा भाटिया काफी ज्यादा अमीर थी उन्हें बस कमी थी तो सेहत की।
अरुणा भाटिया ज्यादातर अपनी बुलेट प्रूफ BMW कार में जाना पसंद करती थी। उनके पास BMW की X7 कार है जो पैट्रॉल और डीज़ल दोनों पर चलती है। इस कार की कीमत करीब 1 करोड़ 12 लाख के करीब है। अरुणा भाटिया जी के पास एक लैंड रोवर कार भी है जिसकी कीमत करीब 68 लाख के आस पास है। अरुणा भाटिया अपने बेटे और परिवार के साथ जुहू में मुंबई में रहती है। वह वह समुन्द्र की तरफ मुँह करके बनाया आलीशान बंगलो में रहती है।
इस घर के अंदर ही सिनेमा रूम, जिम, टेनिस कोर्ट, एक बड़ा सा गार्डन, और भी साड़ी आलीशान सुविधाये है। अक्षय के पास गोवा में भी एक घर है जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ से भी ज्यादा है। अक्षय ने हालही में ट्रांसकों ट्राइंफ टावर जो की अँधेरी में स्तिथ है, वह पर भी फ्लैट ख़रीदा है जो काफी ज्यादा आलिशान है और इस फ्लैट की कीमत करीब 4 करोड़ 50 लाख है। जैसा की आप सबको पता है कि अक्षय के पास कैनेडा की नागरिकता है, जिस के बलबूते पर वह वह भी कुछ भी भी खरीद और बेच सकते है।
अक्षय ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब वह फिल्म इंडस्ट्री से सन्यास लेंगे तो वह कैनेडा के टोरंटो शहर में जाकर रहेंगे। अक्षय कुमार ने वह पर एक पूरा पहाड़ ख़रीदा हुआ है जहा पर उनका प्रकर्ति के करीब एक शानदार विला है। अक्षय अपनी माँ और परिवारवालो के साथ वह अक्सर छुट्टिया मानाने भी जाते है। अक्षय कुमार के पास एक प्राइवेट जेट भी है और वह इसी का इस्तेमाल विदेश जाने या भारत आने के लिए करते है।
अरुणा भाटिया की अचानक तबियत ख़राब हो जाने पर उनके बेटे अक्षय ने उनके इलाज पर काफी बड़ी रकम खर्च कर दी लेकिन भगवन ने जब किसी को अपने पास बुलाया होता है तो इंसान उनकी इच्छा के खिलाफ नहीं जा सकता। अक्षय ने अपनी माँ का अंतिम संस्कार काफी शाही तरीके से किया। उन्हें जब भी समय मिलता था वह अपनी माँ के पास जाते और उनके साथ समय बिताते थे।