June 1, 2023

सलमान खान और उनकी बहन अलवीरा ने मुझे दिया है धोका – डूब गए 3 करोड़ रूपए

बॉलीवुड के बड़े परदे पर बीइंग ह्यूमन सलमान खान कहते है कि अगर मैंने एक बार जो कमेंटमेंट करदी तो फिर मैं अपनेआप की भी नहीं सुनता, लेकिन चंडीगढ़ में उन्होंने किसी को बहुत बड़ा धोका दिया है या हम कह सकते है बेवक़ूफ़ बनाया है। चंडीगढ़ के रहने वाले अरुण गुप्ता का कहना है कि सलमान खान ने उन्हें बेवक़ूफ़ बनाया है और वह इसी वजह से पुलिस के पास उनकी शिकायत दर्ज करने चले गए है।

इनका कहना है कि इन्होने सलमान खान की कंपनी बीइंग ह्यूमन के साथ एक लिखित एग्रीमेंट किया था, जिसके तहत तीन करोड़ रुपयों की लागत से इन्होने चडीगढ़ में एक शोरूम खोला था। इनके पैसे वह शोरूम में लगने के बाद उस कंपनी ने इनको सामान भेजना बंद कर दिया। अरुण ने यह शोरूम 2018 में खोला था और पुलिस की शिकायत में अरुण ने सलमान खान के शो बिग बॉस का एक वीडियो भी दिया है।

इस वीडियो में खुद सलमान खान कह रहे है कि चंडीगढ़ में उन्होंने बीइंग ह्यूमन ज्वेलरी का शोरूम खोला है। अरुण गुप्ता ने अपने परिवार के साथ सलमान खान कि तस्वीरें भी दिखाई और बताया कि सलमान खान के भरोसे पर ही उन्होंने इतना बड़ा पैसा इस काम में लगाया था। उन्होंने यह भी कहा कि शोरूम की ओपनिंग पर सलमान खान ने खुद आने का वडा किया था लेकिन वह व्यस्त होने के कारन नहीं आ सके और अपने जीजा आयुष शर्मा को अपनी जगह ओपनिंग पर भेजा था।

अरुण की शिकायत में यह भी लिखा है कि जिस कंपनी के पास बीइंग ह्यूमन ज्वेलरी का पूरा काम काज है, उसने अपने तमाम ऑफिस और ऑनलाइन वेब्सीटेस बंद करदी है। इस कंपनी की तरफ से ज्वेलरी का पूरा सामान उपलब्ध करने का वादा किया गया था लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। अरुण के तीन करोड़ रूपए फस चुके है और अब उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि अब वह क्या करे।

इस पूरी शिकायत पर पुलिस ने सम्मन भी जारी कर दिया है, चंडीगढ़ SP सिटी केतन बंसल ने बताया है कि सलमान खान और उनकी बहन अलवीरा स्मिथ बीइंग ह्यूमन और ज्वेलरी प्राइवेट लिमिटेड के तमाम अधिकारियो को वररेंट भेजे गए है। इन सभी को 13 जुलाई तक पेश होकर जवाब देने को कहा गया है। और अगर इनका जवाब नहीं आता है या पुलिस इनके जवाब से सहमत नहीं होती है तो आगे की कारवाही करी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *