बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले अरुण बाली का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। वे 79 साल के थे। इत्तेफाक की बात ये है कि उनके करियर की आखिरी फिल्म गुड बाय भी उनके निधन के दिन ही रिलीज हुई। अरुण बाली की आखिरी फिल्म गुड बाय में उनके साथ अमिताभ बच्चन, रश्मिक मंदाना और नीना गुप्ता लीड रोल में है। अरुण ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया। फिल्मों के साथ ही उन्होंने कई टीवी सीरियलों में भी काम किया। कहा जाता है कि वे अपने हर किरदार को पूरी शिद्दत के साथ निभाते है। उन्होंने फिल्मों में कई तरह के किरदार निभाए।

अरुण बाली का करियर और अनसुनी बातों
आपको जानकर हैरानी होगी कि अरुण बाली 47 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। वे सबसे पहले 1989 में टीवी सीरियल दूसरा केवल में नजर आए थे। इसी साल उन्होंने फिर वहीं तलाश टीवी शो में भी काम किया था। 1942 को पाकिस्तान के लाहौर में जन्में अरुण बाली बंटवारे के बाद हिंदुस्तान आ गए। अपनी पढ़ाई लिखाई करने के बाद उन्होंने अलग-अलग नौकरियां भी की, लेकिन उन्हें एक्टिंग का शौक था।
एक्टिंग का सपना
हालांकि, अरुण बाली ने अपने एक्टिंग के सपने को पूरा करने में काफी वक्त लगा दिया। उन्होंने 47 साल की उम्र में अपने सपने को पूरा करने की राह पकड़ी।अरुण बाली ने शुरुआती दौर में नीम का पेड़, दिल दरिया, चाणक्या, देख भाई देख, द ग्रेट मराठा जैसे टीवी सीरियलों में काम किया। हालांकि, घर-घर में पहचान टीवी सीरियल कुमकुम में दादाजी का रोल प्ले कर मिली।