June 1, 2023

आज अरिजीत सिंह के जन्मदिन पर उनकी लाइफ से जुड़े कुछ ऐसे राज़ अर्जित सिंह के बच्चे और दो पत्नियों के खुले राज़

बॉलीवुड के सबसे बड़े सिंगर है अर्जित सिंह शायद ही कोई ऐसा होगा जो अर्जित सिंह की आवाज़ का दीवाना नहीं होगा 25 अप्रैल को अर्जित सिंह का जन्मदिन होता है अर्जित सिंह की आवाज़ लोगो के दिलो को छू जाती है लोग अर्जित के गाये गाना सुनते ही नहीं बल्कि महसूस भी करते है यही वजह है की अर्जित सिंह इंडस्ट्री के सबसे बड़े और सबसे ज्यादा पैसे लेने वाले सिंगर मिसे एक है रिपोर्ट्स की माने तो अर्जित सिंह की कुल नेटवर्थ 52 करोड़ रुपये के बराबर है अपने एक फिल्मी गाने के लिए वो 8 से 10 लाख रुपये तक फीस लेते है म्यूजिक कॉन्सर्ट के जरिये भी अर्जित सिंह करोड़ों में कमाई करते है लेकिन क्या आप ये सोच सकते है की सालाना करोड़ों में कमाई करने वाला संगीत की दुनिया का ये सितारा गलाममौर, घमंड, और बॉलीवुड की चकचोँद दुनिया से बिलकुल ही अलग रहना पसंद करता है।


अर्जित सिंह इस हद तक सादगी पसंद है इसका एक नज़ारा बीते दिनों तब देखने को मिला जब अर्जित अपने बेटे को छोड़ने के लिए स्कूल गए थे और वहां एक आम इंसान के लिए लाइन में लगे दिखाई दिए थे सादि टी शर्ट और पाजामे में दिखे तब कोई देख कर ये नहीं कह सकता था की ये फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सफल सिंगर है। अर्जित सिंह की ये तस्वीरें तेज़ी से वायरल हो रही है हर किसी ने अर्जित सिंह की सादगी की तारीफ की हैरानी की बात तो ये है की जिस स्कूल में अर्जित अपने बच्चों को छोड़ने गए थे वो मुंबई का कोई इंटरनेशनल स्कूल नहीं बल्कि पछिम बंगाल का एक सरकारी स्कूल है। सालाना करोड़ों माँ कमाई करने वाले और सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सिंगर अर्जित सिंह ने अपने बच्चो का एडमिशन पछिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में दियागंज स्कूल में कराया था।


रिपोर्ट्स के माने तो अर्जित सिंह ने मुंबई को छोड़ अपने घर दियागंज में रहने का फैसला किया है कोरोना वायरस के बाद से ही अर्जित सिंह अपने बच्चों के साथ और परिवार के साथ अपने घर दियगंज में ही बीता रहे है वो अपने बच्चों का एडमिशन भी दियागंज के लोकल स्कूल में करा चुके है यहाँ तक की उन्होंने एक एडवांस म्यूजिक स्टूडियो भी अपने घर में तैयार करा दिया है अब ऐसा भी नहीं है की वो मुंबई को हमेशा के लिए अलविदा कर चुके है दरअसल अपने घर की तरह अर्जित सिंह मुंबई शहर से भी जुड़े है और काम के सिलसिले में मुंबई आते रहते है मुंबई में अपनी भी उनका खुद का फ्लैट है। अब बात करें अर्जित सिंह के पर्सनल लाइफ की तो अर्जित सिंह अपनी पर्सनल लाइफ को बेहद प्राइवेट रखने में यकीन रखते है बीते साल ही उन्होंने अपनी माँ को खोया है और अब उनके परिवार में पिता, पत्नी और तीन बच्चे है अर्जित सिंह दो बार शादी कर चुके है अर्जित सिंह की पहली शादी साल 2013 ही हुई थी हलाकि ये शादी साल भर भी टिक नहीं पायी थी पहली पत्नी से तलाक के बाद ही अर्जित सिंह ने अपनी बचपन की दोस्त के शादी कर ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *