अरिजीत सिंह को फिल्म ‘पद्मावत’ में गाए उनके गाने ‘बिनते दिल’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था। वे 6 बार के फिल्मफेयर तुम ही हो, सूरज डूबा है, ए दिल है मुश्किल, रोके न रुके नैना, ए वतन और कलंक के लिए अवॉर्ड विजेता भी हैं। अरिजीत सिंह आज के दौर के सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से एक हैं। उनकी आवाज़ का हर कोई दीवाना है और यही वजह है कि आज उनके कॉन्सर्ट के टिकट 16 लाख रुपए तक में बिक रहे हैं। यह इतनी बड़ी कीमत है, जितने में हुंडई की लग्जरी SUV एल्केजार कार आ जाएगी। जी हां, 7 सीटर एल्केजार की एक्सशोरूम कीमत लगभग 15.89 लाख रुपए से शुरू हो जाती है। जी हां, रिपोर्ट्स की मानें तो यह सही है। बताया जा रहा है कि अरिजीत सिंह अगले साल जनवरी में पुणे के ‘द मिल्स’ रेस्टोरेंट में परफॉर्म करेंगे और इसके टिकट रेट तय कर लिए गए हैं।

999 रुपए से शुरू हुई टिकट की कीमत
एक रिपोर्ट के मुताबिक़, अरिजीत सिंह के पुणे कॉन्सर्ट के लिए स्टैंडिंग एरिया के टिकट 999 रुपए से शुरू हुए हैं और प्रीमियम लाउंज के टिकट 16 लाख रुपए तक पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रीमियम लाउंज वन के टिकट की कीमत 16 लाख रुपए हैं, जिसमें 40 लोग बैठ सकते हैं। टिकट की इस कीमत में खाना तीन वेज और तीन नॉन वेज स्टार्टर्स, 2 वेज और 2 नॉन वेज मेन कोर्स और एक इंटरनेशनल डेजर्ट, प्रीमियम शराब के साथ बियर भी शामिल है, जो कि अनलिमिटेड है। अरिजीत सिंह का यह लाइव कॉन्सर्ट 27 जनवरी को शाम 5 बजे से शुरू होकर रात 10 बजे तक चलेगा।
ऐसी है कॉन्सर्ट के बाकी टिकट की कीमत
ट्वीटर पर वायरल हो रहीं कुछ पोस्ट में टिकट के बाकी रेट भी बताए गए हैं। स्टैंडिंग कैटेगरी में 999 रुपए के बाद 1999 रुपए सिल्वर, 3999 रुपए गोल्ड शामिल हैं। सिटिंग कैटेगरी के टिकट 4999 रुपए से शुरू हुए हैं। जो प्लेटिनम और डायमंड कैटेगरी में बांटे गए हैं। प्लेटिनम के 4999 रुपए में और डायमंड कैटेगरी के टिकट 8999 रुपए में बेचे जा रहे हैं। लाउंज को चार पार्ट में डिवाइड किया आया है। लाउंज 1 के टिकट 16 लाख रुपए, लाउंज 2 के टिकट 14 लाख रुपए, लाउंज 3 के टिकट 12 लाख रुपए और लाउंज 4 टिकट 10 लाख रुपए में बेचे जा रहे हैं।