April 1, 2023

डायरेक्टर के कट बोलते ही अर्चना करती है कॉमेडियनस के साथ ऐसी हरकत, कपिल शर्मा शो की सच्चाई

टेलिविजन शो “द कपिल शर्मा शो” कई वर्षो से लोगों का मनोरंजन करता आया है और इस शो में आए दिन कोई ना कोई मस्ती मजाक होता रहता है। जहां शो की जज अर्चना पूरन सिंह अपने हसीं अंदाज के लिए खूब फेमस है। इस शो के हर कलाकार एक दूसरे के साथ खूब मस्ती मजाक करते रहते है और वही दर्शको का भी खूब मनोरंजन होता है। इस शो की जज अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी को लेकर भी सब उनकी खूब खिंचाई करते है और वो भी सभी एक्टर्स के संग मस्ती करती रहती है परंतु सीन समाप्त होने के बाद अभिनेत्री अर्चना का पूरा रवैया ही बदल जाता है। इस किस्से से, पर्दा चंद दिनो पहले उठा जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो छाया जिसे देखने के बाद हर कोई काफी हैरान है।

कॉमेडियम शो द कपिल शर्मा शो की जज अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ है , जहां इस वीडियो को फैंस द्वारा खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, बैकग्राउंड में अर्चना पूरन की आवाज आ रही है। अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह कृष्णा अभिषेक से वीडियो में सवाल जवाब करती दिख रही है।

इस प्रश्न के उत्तर में कृष्णा अभिषेक एक ऐसे जवाब दे देते है, जिसे सुन हर कोई आश्चर्य चकित हो जाता है। इस वीडियो में नजर आ रहा है अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह कृष्णा अभिषेक से प्रश्न पूछ रही है, “तूने तो कमाल कर दिया सपना” जिसके जवाब में कृष्णा अभिषेक बोलते है “आज अर्चना पूरन जी ने मुझे गुलदस्ता दिए परंतु वो भी फेक के मारा है।

इन्होंने इसे ऐसा फेंका की वो सिर पर जा अटका, पर कोई बात नहीं ये अब कश्मीरा ले लेगी वो गुलदस्ता नही सिर के संग ही लेगी”। बता दें कि,इस वीडियो को अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की थी, जहां अर्चना ने कैप्शन में लिखा कि, “शो एंड होने बाद कृष्णा अभिषेक और उनके एक लाइन के संग”!

अभिनेत्री द्वारा भेजे गए इस वीडियो पर लोग खूब लगातार कॉमेंट की बरसात कर रहे , वही कोई कॉमेंट कर लिख रहा , “एक नंबर”, कोई भिन्न – भिन्न प्रकार की इमोजी सेंड कर रहा है जैसे स्माइल ,तो कोई हर्ट वाली इमोजी , सभी यूजर्स तरह – तरह के कॉमेंट कर रहे है। जहां इस वीडियो को फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *