कपिल शर्मा शो के बंद होने पर अर्चना प्राण सिंह क्या करेगी इस बात पैट अर्चना पुराण सिंह ने खुलासा किया है कुछ ही दिनों पहले जब कपिल शर्मा सुर्ख़ियों में आये की दा कश्मीरी फाइल्स का प्रमोशन कपिल शर्मा ने करने से मना कर दिया है तो उसके तुरंत बाद एक खबर आयी की कपिल शर्मा का शो बंद होने जा रहा है हलाकि इसी असलियत ये थी की कपिल शर्मा का शो बंद तो हो रहा है वो भी कुछ समय के लिए लिए कपिल उस समय इंटरनेशनल टूयर पर होंगे अपनी पूरी टीम के साथ ऐसे में महीना दो महीना अजब तक वो टूयर पर होंगे तब तक एपिसोड शूट करना मुमकिन नहीं था यही कारण है की कुछ समय के लिए इस शो को बंद किया जा रहा है।

अब कपिल शर्मा अपने सभी कॉमेडियन के साथ इस टूयर पर जायेगे वही अर्चना पुराण सिंह जो इस शो में बतौर गेस्ट के तोर पर बैठती है वो इस टूयर का हिस्सा नहीं है और यही कारण है की इस दौरान अर्चना के पास काम नहीं रहेगा तो शो जब तक बंद रहेगा तब तक अर्चना क्या करेगी इस पर अर्चना ने खलसा करते हुए कहा है की लम्बा समय हो गया उन्हें फिल्मो में काम करते हुए इस समय वो कई साड़ी फिल्मो की स्क्रिप्ट सुन रही है कई प्रोजेक्ट्स में उनका इंटरेस्ट बड़ा है और जल्द ही वो फिल्मो में भी नज़र आएगी हलाकि अर्चना ने ज्यादा डिटेल्स में नहीं बताया है लेकिन उन्होंने कहा है की जब वो ये शो नहीं शूट कर रही होंगी।
कपिल शर्मा के शो से जाहिर सी बात है अर्चना पुराण सिंह को ज्यादा खाली समय नहीं मिलता था क्योकि ये रोज़ का काम था जिससे उन्हें कभी समय नहीं मिलता था अब क्योकि ये शो कुछ समय के लिए बंद हो रहा है तो तब तक अर्चना फिल्मो में काम करेंगी जिस वक़्त कपिल की पूरी टीम इंटरनेशनल टूयर पर परफॉर्म कर ही होंगी उस वक़्त अर्चना मुंबई में रह कर कुछ फिल्मो की शूटिंग में काम रही होंगी। वैसे देखा जाये तो शो से पहले अर्चना को पूछता तक नहीं था लेकिन इस कपिल शर्मा के शो के बाद अर्चना पुराण सिंह काफी फेमस हो गयी है जिसकी वजा से उन्हें हर कोई जानने लग गया है और अब उनके पास काम की भी कोई कमी नहीं है सिद्दू की जगा पर आयी अर्चना बतौर गेस्ट कपिल के शो में बैठा करती थी जिसकी वजा से उन्हें काफी फेम मिला और अब काफी काम भी मि रहा है।