March 30, 2023

कपिल का शो छोड़ने को तैयार हुई अर्चना, सिद्धू आए तो शो छोड़ दूंगी मेरे पर और भी काम है..

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो छोड़ने को तैयार है अर्चना पूरन सिंह। अगर नवजोत सिंह सिद्धू करते है शो में वापसी तो शो को अलविदा कह देंगी अर्चना। जी हां दोस्तों अर्चना पूरन सिंह ने हालही में खुद इस बारे में बात करी है। दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा हो रही है कि क्या अब अर्चना पूरन सिंह अब कपिल शर्मा शो छोड़ेंगी। अब जब सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया तो अर्चना और कपिल शर्मा शो को लेकर मीम्स बनाए जाने लगे है। फैंस के मन में भी सवाल उठ रहे है कि क्या अर्चना शो में रहेंगी या छोड़ देंगी, मगर अब इन सभी सवालों पर अर्चना ने खुद जवाब दिया है।

इ टाइम्स के साथ बातचित में अर्चना से जब उनपर बनाए जा रहे मीम्स और कपिल के शो को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कहा ‘सालो से मुझ पर यह जोके मारा जा रहा है, लेकिन मैंने न तो इसकी परवाह की और न ही कभी गंभीरता से लेती हूँ। अगर सिद्धू शो में वापस लौटना चाहते है और मेरी जगह लेना चाहते है, तो मेरे पास और भी कई काम है, जिन्हे मैंने पिछले कई महीनो में ठुकरा दिया था पर अब करना चाहती हूँ। चूँकि मैं इस शो के लिए हफ्ते में दो दिन शूट करती हूँ इसीलिए मैं ऐसा कोई और प्रोजेक्ट्स नहीं ले सकती जो मुंबई या इंडिया से बाहर का है।’

अर्चना ने आगे कहा ‘बीते कुछ महीनो में मुझे लंदन और अन्य देशो में प्रोजेक्ट शूट करने के मौके ऑफर हुए है, लेकिन इस शो को किये कमिटमेंट के कारण मुझे उन सबको ना कहना पड़ा।’ वैसे अर्चना पूरन सिंह के लिए हमेशा कहा जाता है कि वो कपिल शर्मा शो में हसने के सिवाए और कुछ नहीं करती। इस बात के जवाब में अर्चना ने कहा ‘कपिल के शो के लेखक हर तरह के मजेदार जोक्स लेकर आते है और मैं उन पर हसने से खुद को रोक नहीं पाती। वो होते ही इतने फनी है।

हर रोज़ इस तरह के मजेदार गैंग और जोक्स लेकर आना और शो को लगातार 10 सालो तक चलाये रखना वाकई बहुत मुश्किल काम है। पर जिन लोगो को भी यह लगता है कि मैं शो में कुछ नहीं करती, उन्हें सेट पर आकर देखना चाहिए कि एक ही पोजीशन में 6 से 7 घंटे तक स्टेज को फेस करके बैठे रहना आसान नहीं होता। मुझे 4 से 7 घंटो तक सोफे पर बैठकर, स्टेज की तरफ देखकर हर जोके को सुन्ना और उस पर रियेक्ट करना होता है।’

अर्चना ने आगे कहा ‘कई बार कोई प्रोजेक्ट सर मोती कमाई के लिए नहीं किया जाता , कई बार कुछ प्रोजेक्ट मस्ती और अच्छे मजाक को एन्जॉय करने के लिए किए जाते है और कपिल के कॉमेडी शो में मुझे वही मिलता है।’ ज़ाहिर है सिद्धू के बाद अर्चना ने ख़ुशी ख़ुशी कपिल के शो में आने का फैसला इसीलिए लिया क्युकी अर्चना कपिल शर्मा को सालो से जानती है।

लिहाज़ा वो शो को कैसे मना करती। हलाकि अब सिद्धू शो में नज़र आएंगे या नहीं अभी इसे लेकर कुछ भी पक्का नहीं है, लेकिन अगर सिद्धू शो में आते है तो अर्चना को शो छोड़ना पद सकता है। या फिर ऐसा भी हो सकता है कि शो में सिद्धू और अर्चना पूरन दोनों ही नज़र आए और इसी बहाने लोगो को सिद्धू की शायरी और अर्चना की ज़ोरदार हसी सुनने को मिल जाए, लेकिन देखते है ऐसा कुछ होता है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *