मशहूर अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान एक समय बॉलीवुड के पॉवर कपल हुआ करते थे लेकिन अब दोनों साथ नहीं हैं. दोनों ने साल 1998 में सात फेरे लिए थे. 19 साल साथ रहने के बाद 2017 में सभी को हैरान करते हुए हुए दोनों ने तलाक ले लिया था. आज इस लेख में हम अरबाज और मलाइका की उन हरकतों के बारे में जानेगे, जो एक-दूसरे में पसंद नहीं किया करते थे. मलाइका से तलाक होने के बावजूद पूर्व पत्नी से रिश्ता करना चाहते हैं अरबाज खान.

तलाक से पहले दोनों के बीच एक बेहद मजबूत रिश्ता देता था लेकिन फिर अचानक सब बिगड़ गया था. दरअसल तलाक लेने से पहले दोनों एक बार साथ एक चैट शो में पहुंचे थे. इस दौरान शो के होस्ट के सामने दोनों ने एक-दूसरी की गन्दी आदतें बताई थी. शो में मलाइका ने बताया था कि वह अरबाज की एक आदत से काफी चिढती हैं. दरअसल अरबाज कुछ भी कहीं रख देते थे जोकि मलाइका को कतई पसंद नहीं आता था.
मलाइका ने ये भी कहा कि उनकी इस आदत के कारण उन्हें कई बार परेशानी भी झेलनी पड़ी हैं. नापसंद के आलावा मलाइका ने अरबाज की तारीफ में भी ये भी कहा था कि उन्हें अपने पति के प्यार करने का स्टाइल काफी पसंद हैं. अरबाज से तलाक लेने के बाद मलाइका का हो गया था बुरा हाल, लगा रहता था इस बात का डर.
इसके बाद यही सवाल जब अरबाज से पूछा गया था अभिनेता ने कहा कि उन्हें मलाइका की ये आदत बेहद पसंद हैं कि वह सभी चीजों को बेहद आसानी मैनेज कर लेती हैं. इसके आलावा उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें मलाइका की गलती न मानने की आदत बिल्कुल पसंद नहीं हैं. बता दे तलाक के बाद से मलाइका अरोड़ा अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. जबकि अरबाज खान भी खुद से 21 साल छोटी इटालियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं.