ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या पॉपुलर स्टार किड्स मिसे एक है उनकी तस्वीरें और वीडियोस आये दिन वायरल होती रहती है आराध्या ज्यादा तर ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ ही दिखती है इस वक़्त बच्चन परिवार की बेटी आराधय बच्चन जिनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख कर सभी अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन के संस्कार देख कर लोग हैरान रह गए है आराध्या ने अपने स्कूल में एक हिंदी कविता का पथ किया था उन्होंने हिंदी भाषा की ना सिर्फ तारीफ की बल्कि ये भाषा कितनी ख़ास है इस बारे में भी बताया आराध्या के मुँह से इतनी प्यारी कविता और इतनी मधुर हिंदी सुनकर सब तारीफ कर रहे है।

आराध्या के दादा और परदादा हिंदी के कितने बड़े ज्ञाता है ये तो सब जानते है आराध्या बच्चन के परदादा तो हिंदी भाषा के महकवी रह चुके है जैसे की आज के दौर में बॉलीवुड स्टार के बच्चे हिंदी बोलना तो दूर हिंदी समझ तक नहीं पाते वही वही आराध्या ने अपनी कविता द्वारा सबको बता दिया है की उनके परिवार ने उन्हें कितने अच्छे संस्कार दिए है। वैसे देखा जाए तो अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन को कौन नहीं जनता वे हिंदी लिटरेचर के कवी रह चुके है आज भी स्कूलों और कॉलेजों में उनकी लिखी हुयी कविताएं पढाई जाती है हरिवंशराय बच्चन अपने समय के एक महा कवी रह चुके है वही उनके बेटे अमिताभ बच्चन ने भी कई कविता लिखी है और उनकी भाषा हिंदी भी काफी साफ़ है और शुद्ध है वही अब देखा जा रहा है की अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन ने भी कोई कमी नहीं छोड़ी है हिंदी भाषा को आगे बढ़ाने की और आज अपनी कविता द्वारा आराध्या ने ये साबित कर दिखाया है।
अमिताभ बच्चन का शो KBC जितना इंग्लिश में साफ़ अनुवाद है उतना ही अमिताभ बच्चन हिंदी में भी पूरी तरह से हिंदी का साफ़ अनुवाद करते है वही आज आराध्या बच्चन ने हिंदी भाषा को आगे बढ़ाया हुए अपने संस्कारो को आगे बढ़ाया है और अपने दादा और परदादा का नाम रोशन किया है तो आप इस खबर के बाद क्या कहना चाहेंगे हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये पोस्ट अच्छा लगी हो तो शेयर और लिखे जरूर करें और हिंदी भाषा और अपनी मात्र भाषा बनाये और आगे बढ़ाये जहाँ बॉलीवुड के स्टार्स इतनी मेहनत कर रहे है वही हमे भी कुछ कदम बढ़ाने चाहिए।