June 1, 2023

अंदर से दिखने में किसी महल से कम नहीं है अनुष्का शर्मा का 13 Cr का अलीबाग विला

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि कपल ने जुहू में एक अपार्टमेंट किराए पर लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस अपार्टमेंट के लिए कपल हर महीने करीब 2.76 लाख रुपए किराया देगा। ये अपार्टमेंट पूर्व क्रिकेटर समरजीतसिंह गायकवाड़ का है। इसी बीच अनुष्का-विराट के अलीबाग वाले विला की इनसाइड फोटोज सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही विला की इनडसाइड फोटोज काफी शानदार है। अंदर से यह विला दिखने में किसी महल से कम नहीं है।

विराट कोहली का बंगले का लिविंग एरिया

विराट कोहली का बंगले का लिविंग और सीटिंग एरिया काी स्टाइलिश है। हाई सीलिंग इस खूबसूरत जगह को और अधिक शानदार बना रही है। सभी कोनों से घर से धूप आने की भी व्यवस्था है। आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा के अलीबाग वाले अनुष्का शर्मा के अलीबाग वाले बंगले को ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने डिजाइन किया है, जो दिखने में बेहद शानदार है।

सोफा और डेकोरेटिव आइटम्स

बंगले के अंदर कई जगह स्टाइलिश सोफा और डेकोरेटिव आइटम्स देखे जा सकते है। पूरे घर की थीम को डिजाइनर सुजैन खान वे व्हाइट बेस पर ही रखा है, जो बेहद खूबसूरत दिख रहा है।

घर का आउटसाइड एरिया

आउटसाइड एरिया भी काफी अट्रैक्टिव है। इसके चारों और हरियाली देखी जा सकती है। बंगले के ऊपर बड़ी-बड़ी बेले भी नजर आ रही है। बंगले के आउटसाइड एरिया में भी बड़े-बड़े सोफे लगाए है। इसके अलावा इसे और आकर्षक बनाने के लिए रंग-बिरंगे फूल भी लगाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *