जैसा कि आप सब जानते है कि अंकिता लोखंडे बोहत जल्द अपने लम्बे समय से बने बॉयफ्रेंड विक्की जैन से शादी करने वाली है और दोनों की प्री वेडिंग की रस्मे शुरू हो चुकी है। पहले अंकिता की बेचलर पार्टी और फिर उसके बाद मराठी रस्मो से हुआ उनका एक कार्यक्रम जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ रही थी। मगर अब अंकिता लोखंडे के बारें में अब एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है। खबरों में बताया गया है कि अंकिता को कल देर रात अस्पताल ले जाया गया और और उन्हें वह भर्ती कराया गया।

खबरों में ये भी बताया जा रहा है कि अंकिता अपनी संगीत की डांस परफॉरमेंस करते हुए गिर पड़ी और उनके पैर में काफी ज्यादा मोच आ गयी है जिसके करन उन्हें आधी रात को अस्पताल ले जाया गया जहाँ उन्हें डॉक्टर्स ने उन्हें चेक किया। कोई फ्रेक्चर का मसला न होने पर उनकी मरहम-पट्टी करके उन्हें छोड़ दिया गया है। मगर उन्हें सिर्फ और सिर्फ बिस्तर पर आराम करने का कहा गया है। अब ऐसे समय में जब अंकिता की खुदकी शादी है और वो अपनी शादी की पूरी तैयारी कर रही है, उन्हें आराम का कह दिया गया है।
अंकिता ने अपनी शादी के लिए काफी कुछ सोचा हुआ था और वे अपनी शादी से काफी खुश भी नज़र आ रही थी। लेकिन शादी से पहले ही कुछ ऐसी घटना हो जाना जिससे वह खुदकी शादी एन्जॉय न कर पाए, उनके लिए ये बात काफी दुखद होगी। अंकिता ने अपनी शादी के लिए एक डांस परफॉरमेंस भी तैयार कर रही थी जो वह अपनी मेहँदी में करती। लेकिन अब जैसा कि अब डॉक्टर ने उन्हें सिर्फ आराम के लिए कहा है क्युकी उनके पेअर में चोट आ गयी है।
जिसके चलते अब न तो वो ढंग से चल सकती है, तो फिर डांस परफॉरमेंस का तो सवाल ही नहीं उठता। खबरों के मुताबिक जब अंकिता के पैर में मोच आई तो उनके होने वाले पति विक्की जैन काफी घबरा गए थे और वो तुरंत अंकिता लोखंडे के पास आ गए और उनके साथ अस्पताल गए। विक्की जैन अंकिता से बेहद प्यार करते है और दोनों की जोड़ी साथ में काफी ज्यादा जचती भी है। हम उम्मीद करते है कि अंकिता जल्द से जल्द ठीक हो जाये और अपनी शादी अच्छे से एन्जॉय कर पाए।