March 28, 2023

अंजलि अरोड़ा ने लंपी वायरस से की गौमाता को बचाने की अपील।

अंजलि अरोड़ा ने लंपी वायरस से हो रही गौमाता की मौतों पर आवाज उठाई हैl इसके साथ उन्होंने फैंस से गौमाता की सहायता करने की भी अपील की हैl अंजलि अरोड़ा की पोस्ट से फैंस में जागरूकता भी आ रही है।अंजलि अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया हैl इसके साथ उन्होंने लंपी वायरस से गौमाता को बचाने की अपील की हैl उन्होंने एक फोटो शेयर की हैl इसमें एक आदमी को अपने दो गायों के साथ देखा जा सकता है।

गौमाता को लंपी स्किन डिजीज से बचाए’।

अंजलि अरोड़ा ने पोस्ट पर लिखा है, ‘यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम हमारी गौमाता को लंपी स्किन डिजीज से बचाएl गौमाता बचाओl’ इसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘कुत्ता होता तो शेयर करते नाl’ वहीं उन्होंने एक हाथ जोड़ने वाली और रोने वाली इमोजी भी शेयर की हैl गौरतलब है कि राजस्थान में लंपी वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप है और हजारों की संख्या में वहां पर गौ माता मृत पाई गई हैl इसे लेकर हाल ही में काफी बड़ा आंदोलन भी हुआ थाl लंपी वायरस की चपेट में कई राज्यों की गायें आई हुई है और इस बीमारी से उन्हें बचाने के लिए कड़े प्रयास भी किए जा रहे हैंl

अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैl वह अक्सर अपनी डांसिंग वीडियो शेयर करती है।

जिसे लाखों व्यूज भी मिलते हैंl इसके अलावा उनकी वीडियो काफी वायरल होती हैl अंजलि अरोड़ा हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीl इस म्यूजिक वीडियो में उनके अलावा विशाल पांडे की अहम भूमिका थीl दोनों दिलजले नामक गाने में नजर आ रहे हैंlअंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैl वह अक्सर अपनी डांसिंग वीडियो शेयर करती हैl जिसे लाखों व्यूज भी मिलते हैंl इसके अलावा उनकी वीडियो काफी वायरल होती हैl अंजलि अरोड़ा हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीl इस म्यूजिक वीडियो में उनके अलावा विशाल पांडे की अहम भूमिका थीl दोनों दिलजले नामक गाने में नजर आ रहे हैंl

अंजलि अरोड़ा के इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ 11 लाख फॉलोअर्स हैl वह अक्सर अपने फैंस से चर्चा भी करती हैl वह हाल ही में लॉकअप सीजन वन में भी नजर आई थी, जिसे काफी पसंद किया गया थाl वह सेकंड रनर अप थीl अंजलि अरोड़ा की वीडियो पर फैंस दिल खोलकर कमेंट्स भी करते हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *