ऐतिहासिक फिल्मों को बनाने का दौर शुरू हो चुका है. बॉलीवुड में भी कुछ कोशिशें हो रही हैं जो आने वाले समय में रिलीज होने वाली हैं. इन सब के बीच दं’ग’ल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले निर्देशक नितेश तिवारी अब एक और बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने की योजना बना रहे हैं। यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी और शानदार फिल्म होने वाली है।रामायण’ पर आधारित बताई जा रही है जिसका नाम भी यही रखा जाने वाला है. इस फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है, इस बीच अब इससे जुड़ी हाल ही में एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है।

रमणी फिल्म में दो हीरो को फाइनल किआ जा है ।
इसमें दो हीरो को फ़ाइनल किया जा चुका है. एक रितिक हैं जो फिल्म में राव’ण का किरदार निभाने के लिए चुने गए हैं. वहीं दूसरे एक और स्टार हैं. इस फिल्म को लेकर नितेश कुछ साल पहले भी खुलासा कर चुके हैं।नितेश तिवारी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज निर्देशकों में से एक हैं. ऐसे में अब वो इस बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने की तैयारी पूरी कर चुके हैं. रिपोर्ट्स की माने तो अब रितिक के निर्णय पर आगे की प्रक्रिया निर्भर है. बता दें कि कुछ साल पहले नितेश तिवारी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, हमारे इस बड़े प्रोजेक्ट ‘रामायण’ का कुल बजट 400 करोड़ से ज्यादा रहेगा।
Film में वफ़ष ।को अशी तरह से दिखाई जाए गए ।
VFX और विजुअल बहुत ही विशेष होने हैं, तो इस चीज पर हमारा काफी खर्चा होगा. वह आगे बताते हैं कि, रामायण के कई वर्जन हैं, कइयों में राव’ण को नि’रे पा’पी के तौर पर पेश नहीं किया गया है, तो कइ कहानियों में सीता के नजरिए से अलग तरह की कहानी है।300 से भी ज्यादा कहानियों का अध्ययन किया है। हमारे राइटर्स पिछले तीन सालों से इस पर रिसर्च कर रहे हैं। बहरहाल, बुनियाद हमारी वाल्मीकि रामायण रहने वाली है. निर्देशक नितेश का कहना है कि, ‘रामायण’ एक मैजिकल गा’था है। इसमें आकार बदलने वाले रा’क्ष’स हैं, ऐसे ती’र बा’ण हैं, जो शे’प बदलते हैं. श्रा’प की भी अपनी एक शक्ल है।