March 23, 2023

अनन्या पांडे के पास कितनी संपत्ति है ? कहा उड़ाती है अपने पिता चंकी पांडे के पैसे

अनन्या पांडे को लेकर आज एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। अनन्या पांडे जो कि चंकी पण्डे की बेटी है, खबरों के मुताबिक वह भी आर्यन खान के साथ क्रूज़ ड्रग केस में शामिल थी। NCB के हाथ में जो व्हाट्सप्प चैट्स लगी थी उसमे आर्यन एक बॉलीवुड की उभरती एक्ट्रेस से भी बात कर रहे थे और इस चैट में ड्रग्स का ज़िक्र हुआ था। अनन्या पांडे को अब NCB ने अपने दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे आखिर कैसे अनन्या पांडे अपने पिता चंकी पांडे के पैसे खर्च करती है और उनके पास कितनी संपत्ति है। अनन्या पांडे का जन्म मुंबई में 30 अक्टूबर 1998 में हुआ था और वह इस हिसाब से 22 साल की है।

अनन्या पांडे के पिता का नाम चंकी पांडे है और उनकी माँ का नाम भावना पांडे है। अनन्या ने बॉलीवुड में अपनी एक बड़ी पहचान बनायीं है। वो एक बेहद खूबसूरत और आकर्षित एक्ट्रेस है। अनन्या पांडे ने अपनी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने पति पत्नी और वोह फिल्म करी थी जिसमे उनके सात कार्तिक आर्यन थे। अनन्या पांडे को फिल्म फेयर अवार्ड मिला था बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए और ज़ी सिने अवार्ड उन्हें बेस्ट भी उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू के तौर पर मिला था।

अनन्या पांडे ने भी धीरूभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी करी थी। अनन्या पांडे के इंस्टाग्राम पर 20 मिलियन से भी ज्यादा फोल्लोवेर्स है और वह इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म के प्रमोशन से लेकर कई ब्रांड्स के प्रमोशन पोस्ट भी डालती है। सूत्रों के मुताबिक अनन्या पांडे इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालने के 2 लाख रूपए लेती है। इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक अनन्या पांडे किसी ब्रांड के प्रमोशन के लिए 35 से 40 लाख तक फीस लेती है।

अनन्या पांडे ब्रांड प्रमोशन के साथ साथ फिल्मो में भी काम करती है और उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स आए हुए है। अनन्या एक फिल्म करने के लिए 2 से 3 करोड़ रूपए लेती है। अनन्या पांडे के पास कुल 29 करोड़ की संपत्ति है जो उन्होंने खुद अपने बलबूते पर जोड़ी है। वह सालाना 5 करोड़ से भी ज्यादा कमा रही है और पिछले 5 सालो में उनकी कमाई बड़ी है। अनन्या पांडे एक बॉलीवुड स्टार चंकी पांडे की बेटी है और इस वजह से उनके पास बचपन से ही काफी पैसा था।

अनन्या को अपनी सपनो की कार लेना काफी पसंद है और उनकी सबसे पहली पसंदीदा कार mercedes Benz E क्लास थी जिसकी कीमत 64 लाख के आस-पास है। अनन्या के पास एक स्कोडा कोडिअक कार भी है और इस कार की कीमत 33 लाख रूपए है। अनन्या ने हालही में रेंज रोवर स्पोर्ट कार भी खरीदी है। अनन्या की इस कार की कीमत 88 लाख से ज्यादा है।

अनन्या पांडे skechers india की ब्रांड एम्बेसडर भी है और ये कंपनी कलीफरोरनिया की स्पोर्ट्स के जूते बनती है। अनन्या इसी के साथ साथ प्यूमा, त्रिभुवनदास भीमजी ज़वेरी, वीट, फैंटा, फाइअमा दी विल्स का भी विज्ञापन करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *