June 1, 2023

आर्यन खान केस में अनन्या पांडे भी शामिल, NCB ने जप्त किया मोबाइल और लैपटॉप

इस समय एक बोहोत बड़ी खबर सामने आई है। NCB ने चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे के घर छापा मारा है। क्या ये रेड आर्यन खान के केस से जुड़ी हुई है, आइये जानते है। आपको बता दे कि ये रेड मुंबई के बांद्रा स्तिथ उनके घरपर की गयी है। मामले में अभी ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि यह रेड आर्यन खान के केस से जुड़ी है। अनन्या को NCB ने सामान जारी कर गुरुवार दोपहर 2 बजे पूछ-ताछ के लिए बुलाया है। अनन्या शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान की काफी अच्छी दोस्त रही है। खबरों के मुताबिक अनन्या पांडे के साथ साथ ड्रग्स चैट में आर्यन की बहन सुहाना खान का नाम भी सामने आया है।

आपको बता दे कि हालही में खुलासा हुआ था कि NCB के हाथ आर्यन खान और बॉलीवुड की एक उभरती हुई एक्ट्रेस की चैट्स लगी है। चैट्स में नशे को लेकर बात-चित हो रही थी और इसी चैट को आधार बना कर NCB ने कोर्ट से आर्यन समित बाकी आरोपियों की रिमांड मांगी है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वो उभरती हुई एक्ट्रेस अनन्या पांडे ही है। वैसे अमर उजाला की रिपोर्ट में बताया गया है कि शाहरुख़ खान के घर मन्नत में NCB की टीम पहुंची है।

फिलहाल अब अनन्या पांडे को NCB ने अपने दफ्तर बुला लिया है और अब समीर वानखेड़े ही आगे आए है अनन्या पांडे से पूछताछ करने के लिए। अब देखना ये है कि ड्रग्स को लेकर अनन्या पांडे और आर्यन खान की क्या बातचीत हुई थी। खबरों के मुताबिक जब अनन्या पांडे से पूछताछ होगी तो उस समय महिला अधिकारी भी उस समय उनके साथ होंगी। NCB को लगता है कि अनन्या पांडे से पूछताछ में ड्रग्स को लेकर और भी कई बड़े राज़ खुल सकते है।

NCB के दफ्तर में समीर वानखेड़े अनन्या पांडे से उनकी आर्यन के साथ हुई ड्रग्स को लेकर जो चैट हुई है उसके बारे में पूछेंगे। तो जैसा कि हमने बताया कि NCB ने अनन्या को अपने दफ्तर बुला लिया है, तो जो केस हमे इतना सीधा लग रहा था वो अब उतना सीधा रहा नहीं है। यह केस अब बहुत बड़ा हो गया है। अगर अनन्या आज हाज़िर नहीं होती है तो क्या कोई दूसरी डेट मांगती है या फिर कुछ वक़्त मांगती है। NCB ने अनन्या पांडे के घर से उनका फ़ोन और लैपटॉप दोनों जप्त कर लिए है।

और अभी ताज़ा खबर के मुताबिक अनन्या पांडे NCB के दफ्तर पहुंच गयी है और इस समय उनसे पूछताछ चल रही है। खबर के मुताबिक अनन्या पांडे ही वो एक्ट्रेस थी जो पहले आर्यन खान के साथ क्रूज़ पर मौजूद थी लेकिन वो कुछ देर पहले निकल गयी थी और NCB ने उन्हें जाने भी दिया था। इस समय अनन्या के साथ उनके पिता चंकी पांडे भी NCB के दफ्तर गए है।

NCB की कोशिश यही रहेगी की वह अनन्या पांडेय से ज्यादा से ज्यादा जानकारी और सबूत जोड़ सके ताकि इस केस में उन्हें और मजबूती मिले और वह इस केस की गहराई से जांच कर सके। अनन्या पांडे से महिला अधिकारियो की मौजूदगी में चल रही है पूछताछ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *