June 1, 2023

अनन्या-आर्यन के whatsapp चैट में क्या था ? 23 साल में जोड़ी 72 करोड़ की संपत्ति

ड्रग्स केस में कल अनन्या पांडेय को NCB ने समन किया था और श्याम 4 बजे के करीब वो अपने पिता चंकी पांडेय के साथ NCB के दफ्तर गयी थी, और आज भी अनन्या को NCB द्वारा बुलाया गया। अब NCB ने आर्यन खान और अनन्या पांडेय के बीच की चैट्स का खुलासा किया है। जी है दोस्तों, NCB को आर्यन खान और अनन्या पांडेय के बीच नशे को लेकर व्हाट्सप्प चैट्स मिली है जिसके बाद NCB ने समन किया था। इस दौरान समीर वानखेड़े ने अनन्या को आर्यन के साथ उनकी ड्रग्स को लेकर बातचीत वाले चैट्स भी दिखाए। बताया जा रहा है कि इस चैट में आर्यन अपनी दोस्त अनन्या पांडेय से पूछते है कि कुछ जुगाड़ हो सकता है क्या, जिसके जवाब में अनन्या लिखती है कि मैं अर्रेंज कर दूंगी।

माना जा रहा है कि आर्यन गांजा को लेकर अनन्या से बात कर रहे थे। जब समीर वानखेड़े ने अनन्या से इस चैट को लेकर सवाल किया, तो अनन्या ने कहा कि वो सिगरेट को लेकर बात कर रही थी। वही जब अनन्या से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी ड्रग्स लिया है तो उन्होंने साफ़ इंकार किया। NCB इस मामले में ड्रग्स पेडलर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ANI के मुताबिक हिरासत में लिया गया पेडलर मामले में मुख्या संग्दिग्ध है जिसका नाम ड्रग्स से सम्बंधित चैट्स में सामने आया है।

खबरों की माने तो जैसे ही समीर वानखेड़े ने पूछताछ शुरू करी, तो अनन्या पांडेय रोने लगी थी, जिसके बाद उन्हें पानी दिया गया और पूछताछ शुरू करी। अनन्या NCB ऑफिस जाने से पहले भी अपने पिता चंकी पांडेय से गले लग कर रोती हुई नज़र आई थी। वैसे आपको बता दे कि अनन्या पांडेय बॉलीवुड की तीजी से उभरती हुई एक्ट्रेसेस में से एक है और उनकी फैन फोल्लोविंग भी काफी तेज़ी से बढ़ी है। आपको बता दे की अनन्या ने अब तक केवल 3 फिल्मो में काम किया है।

इन फिल्मो में स्टूडेंट ऑफ़ दा ईयर 2 , पति पत्नी और वो और खाली-पीली शामिल है। इन फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस में कोई कमाल नहीं दिखाया, लेकिन इसके बावजूद अनन्या की पॉपुलैरिटी तेज़ी से बढ़ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 23 साल की अनन्या पांडेय की कुल संपत्ति 72 करोड़ रूपए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनन्या एक फिल्म में काम करने के तकरीबन 2 करोड़ रूपए चार्ज करती है। फिल्मो के अलावा अनन्या कई ब्रांड्स एंडोर्स्मेंट के ज़रिये भी अच्छी खासी कमाई करती है।

सोशल मीडिया की बात करे तो अकेले इंस्टाग्राम पर ही उनके 20 मिलियन से ज्यादा फोल्लोवेर्स है और इस फैन बेस का फायदा उन्हें ब्रांड प्रमोशन करने पर भी मिलता है। चंकी पांडेय की बेटी अनन्या को बचपन से ही फिल्मो के एक्टिंग करने का मन था। वो अपने पिता की तरह बॉलीवुड में जगह बनाना चाहती थी और 21 साल की उम्र में उन्हें स्टूडेंट ऑफ़ दा ईयर 2 से अपना बॉलीवुड ब्रेक मिल गया और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।

वैसे अनन्या की आने वाली फिल्मो में विजय देवराकोण्डा के साथ फिल्म Liger शामिल है। इसके अलावा हालही में उन्होंने एक और फिल्म ‘खो गए हम कहा’ पर काम शुरू किया है, और इसके अलावा दीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ चतुर्वेदी के साथ भी अनन्या की एक फिल्म आने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *