एलन मस्क ने डील फाइनल होने के बाद कंपनी के अंतरिम सीईओ के रूप में खुद को नियुक्त किया है. इसके साथ ही एक्शन मोड में आते हुए पराग अग्रवाल समेत ट्विटर के तीन शीर्ष अधिकारियों को टर्मिनेट कर दिया है. इसके अलावा कंपनी के शेयरों की ट्रेडिंग को भी सस्पेंड कर दिया गया है. जहां एक ओर दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क ट्विटर डील फाइनल होने के बाद अपने एक्शन मोड को लेकर चर्चा में हैं. तो वहीं दूसरी ओर दिग्गज भारतीय उद्योगपति आनंद महिंद्रा उन्हें अलग ही अंदाज में बधाई दी है. महिंद्रा चेयरमैन ने ट्विटर का टेकओवर करने पर मस्क को बधाई देते हुए एक बार फिर से उनपर तंज कसा है और बड़ी सलाह दी है.

आनंद महिंद्रा ने इस अंदाज में दी बधाई
आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से एलन मस्क के एक ट्वीट को लेकर पोस्ट किया है. दरअसल, एलन मस्क ने ट्विटर डील फाइनल होने के बाद लिखा, ‘चिड़िया वास्तव में आजाद हो गई.’ इस पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन ने मस्क को बधाई दी.
आनंद महिंद्रा के 98 लाख फॉलोअर्स
आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं और आए दिन कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करते रहते हैं, जो वायरल हो जाता है. हर पोस्ट की तरह ट्विटर के नए बॉस पर किया गया उनका ताज़ा पोस्ट भी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी पर्तिकिर्या दे रहे है आनंद महिंद्रा के ट्विटर पर 98 लाख से ज्यादा फोल्लोवेर्स है