शादी के समय सैफ अली खान जहाँ 21 साल के थे तो वही अमृता सिंह 33 साल की थी। इस शादी से इन्हे दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम खान हुए थे। आप को बता दे कि शादी के कुछ सालो बाद सैफ अली खान और अमृता सिंह के बीच दरार आने लगी और नतीजा ये हुआ कि साल 2004 में शादी के पूरे 13 साल बाद इनका तलाक हो गया। हलाकि बात सिर्फ यही ख़त्म नहीं हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो तलाक की आवझ में अमृता सिंह ने सैफ अली खान से भारी भरकम एलिमनी मांगी थी।

बताया जाता है कि अमृता सिंह ने बतौर एलिमनी सैफ से 5 करोड़ रूपए मांगे थे। यही नहीं बेटे इब्राहिम के 18 साल के होने तक हर महीने एक लाख रूपए भी सैफ अली खान को चुकाने थे। एक इंटरव्यू में एलिमनी से जुड़े सवाल पर सैफ ने कहा था। मेरे पास इतने पैसे नहीं है, मैं कोई शाहरुख़ खान नहीं हूँ। लेकिन मैंने फिर भी उससे वादा किया है कि मैं उसे यह सब दूंगा चाहे इसके लिए मुझे कितनी भी मेहनत करनी पड़े।
सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी साल 1991 में हुई थी। ये शादी काफी चर्चित रही थी। इसके पीछे दो ख़ास वजह थी। पहली वजह ये कि अमृता सिंह इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस थी तो वही सैफ अली खान ने फिल्मो में डेब्यू तक नहीं किया था। दूसरा ये, कि उम्र में सैफ अली खान एक्ट्रेस अमृता सिंह से काफी छोटे थे।
आपको बता दे कि अमृता से अलग होने के बाद सैफ अली खान ने साल 2012 में खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर से शादी करी। करीना कपूर खान से अब उन्हें दो बेटे हुए है जिनके नाम है तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान। हलाकि तलाक के बाद भी सारा अली खान और इब्राहिम अली खान दोनों ही सैफ अली खान के पास मिलने आते है और काफी प्यार भी है उनमे।
इतना ही नहीं बल्कि वो अपने दो छोटे भाइयों से भी काफी ज्यादा प्यार करते है। सोशल मीडिया पर सारा अली खान ने तैमूर और जहांगीर के साथ पिक्स भी शेयर करी थी जिनमे वह अपने छोटे भाइयों को प्यार करती नज़र आ रही है। सैफ का यह परिवार देखकर तो काफी अच्छा लगता है लेकिन पहली पत्नी से तलाक के बाद एलीमोनी की मांग सुनकर कोई भी ये कहेगा आखिर इतना पैसा आएगा कहा से ?