एक्टर खेसारी लाल यादव फिल्म डोली सजा के रखना हाल ही में रिलीज हुई। इस फिल्म से ज्यादा इसके गाने चर्चा में है। इसी बीच अब फिल्म से पिया जी के मुस्की गाने का फुल वीडियो सामने आया है।भोजपुरी इंटस्ट्री की जब जब बात होती है तब तब जहन में दो ही नाम आते हैं पहला सुपरस्टार आम्रपाली दुबे और दूसरा एक्टर खेसारी लाल यादव का। इन दिनों की जोड़ी पर्दे पर गजब कमाल करती है। हाल ही में दोनों फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ में नजर आए है। ये मूवी कुछ वक्त पहली ही रिलीज हुई है।

फिदा हुईं आम्रपाली दुबे। फिल्म का गण है चर्चा में ।
फिल्म से ज्यादा इसके गाने चर्चा में है। इसी बीच अब फिल्म से ‘पिया जी के मुस्की’ गाने का फुल वीडियो सामने आया है, जिसमे खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की जोड़ी कमाल कर रही है। इस गाने में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे ताबड़तोड़ डांस करते हुए अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। 4 मिनट 23 सेकेंड के गाने में खेसारी और आम्रपाली एक शादी में डांस करते दिखाई दे रहे हैं। इनता ही नहीं दोनों एक दूसरे को चैलेंज देते भी नजर आ रहे हैं। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 58 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो पर लाइक कर चुके हैं।
ये गाना तीन दिन पहले ही रिलीज हुआ है। इस गाने को प्रियंका सिंह ने गाया है। गाने के राइटर-डायरेक्टर रजनीश मिश्रा हैं और इसके लिरिक्स प्रफुल्ल तिवारी ने लिखे हैं और म्यूजिक रजनीश मिश्रा दिया है।खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की जोड़ी ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया है
और इनके गाने यूट्यूब पर हंगामा मचाते रहते हैं। फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ की बात करें तो इसमे खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे के साथ रक्षा गुप्ता, विनोद मिश्रा, अनूप अरोड़ा, समर्थ चतुर्वेदी, फलक नाज, बिना पांडेय और दिलकश मुख्य भूमिका में हैं।