सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इस साल 11 अक्टूबर को अपना 80वां जन्मदिन मनाएंगे। इस मौके पर हिंदी सिनेमा में उनका योगदान देखते हुए अमिताभ बच्चन फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।

जानिए इस फेस्टिवल से जुड़ी हर जानकारी।
अमिताभ बच्चन, यह सिर्फ एक नाम ही नहीं बल्कि इसमें पूरा हिंदी सिनेमा जगत समाता है। 11 अक्टूबर 1942 में पैदा हुए अमिताभ बच्चन ने 1969 में बॉलीवुड डेब्यू किया किया था। 53 साल के फिल्मी करियर में अमिताभ बच्चन ने जो एक्सपीरियंस किया वो शायद ही किसी अन्य कलाकार ने किया हो और हैरानी की बात यह है कि वो आज भी लगातार काम करते ही जा रहे हैं। बहरहाल, बच्चन साहब के हिंदी सिनेमा में दिए गए अतुल्य योगदान को देखते हुए इस बार उनके सम्मान में एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। दरअसल, बिग बी 80वें जन्मदिन के मौके पर एक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।
क्या है कार्यक्रम कहां होगा आयोजन
अमिताभ बच्चन का जन्मदिन मनाने के लिए फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने पीवीआर सिनेमाज के साथ मिलकर 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चार दिवसीय अमिताभ बच्चन फिल्म महोत्सव का आयोजन करने का फैसला किया है।बच्चन बैक टू द बिगनिंग’ नाम से आयोजित होने वाले इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन देश भर के 17 शहरों में किया जाएगा। इन शहरों में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद से लेकर अहमदाबाद, सूरत, बड़ौदा, रायपुर, कानपुर, कोल्हापुर, प्रयागराज और इंदौर जैसे शहरों के नाम शामिल हैं।
कौन सी फिल्में दिखाई जाएंगी
महोत्सव के दौरान बिग बी की कुल 11 फिल्मों को प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें डॉन, काला पत्थर, अभिमान, कालिया, कभी कभी, नमक हलाल, अमर अकबर एंथनी, दीवार, सत्ते पे सत्ता, चुपके चुपके और मिली जैसी फिल्मों का नाम शामिल है।
कैसे देख सकते हैं ये फिल्में
मल्टीप्लेक्स चैन पीवीआर ने बिग बी की फिल्मों को एंजॉय करने वाले फैंस के लिए कई तरह की व्यवस्थाएं की हैं। दर्शक 400 रुपए में फिल्म के पास मल्टीप्लेक्स चैन से भी पा सकते हैं और चाहें तो ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। पास को 22 सिनेमाघरों में से कहीं भी रिडीम करने की सुविधा दी जाएगी।