अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सुपरस्टार है लेकिन इनका करियर भी काफी उतार चढ़ाव से भरा रहा है साथ ही एक समय ये भी था जब अमिताभ ने एक ऐसा किरदार निभाया जिसके लिए माना जा रहा था की ये किरदार अमिताभ को एक अलग लेवल पर पंहुचा देगा लेकिन उस किरदार को करने के बाद अमिताभ बच्चन बुरी तरह से पिट गए थे ये किरदार था मिकल जैक्सन का अमिताभ बच्चन ने अपनी एक फिल्म में मिकल जैक्सन को कॉपी करने की कोशिश की थी तब अमिताभ बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे। आज की इस पोस्ट में हम आपको यही बताने वाली है की कब अमिताभ बच्चन ने माइकल जैक्सन बनने की कोशिश की और क्यों उनका किरदार नहीं चल पाया।

वैसे सब जानते है की फिल्म इंडस्ट्री में कुछ डायरेक्टर ऐसे थे जो अमिताभ को लेकर काफी फिकरमंद थे पहला नाम प्रकाश महरा का और दूसरा मनमोहन देसाई का अमर अख़बार अन्थोनी, सुहाग, नसीब जैसी सुपरहिट फिल्मे अमिताभ बच्चन ने मनमोहन देसाई के साथ की यही कारण था की एक ऐसी फिल्म बना रहे थे जिसमे उन्होंने अमिताभ बच्चन को ही कास्ट करने का निर्णय लिया था ये फिल्म थी गंगा जमुना सरस्वती और इस फिल्म में गंगा का किरदार निभाया था अमिताभ बच्चन ने उस समय में फिल्म में हीरो के नाम गंगा हो तो चलता था जहाँ एक तरफ अमिताभ बच्चन को नाम गंगा का दिया गया वही फिल्म में उनके किरदार को बात की जाए तो उन्हें जो कपडे दिए गए थे वो हूबहू माइकल जैक्सन वाला था काले रंग का लैदर जैकेट काली पैंट और काले जुटे और हाथ में सिल्वर रंग का ग्लव्स और सिल्वर रंग की शर्ट।
ना सिर्फ अमिताभ बच्चन को उन्हें मिकल जैक्सन वाले कपडे दिए गए बल्कि जब मनमोहन देसाई ने अमिताभ बच्चन को इन कपड़ो में देखा तो वो पूरी तरह से कॉंफिडेंट थे की अमिताभ बच्चन का ये स्टाइल हिट कर जायेगा। ये वो समय था जब अमिताभ बच्चन अपने करियर के टॉप पर थे और वो एक पॉलिटिशियन भी बने हुए थे उस समय उन्हें इस फिल्म में माइकल जैक्सन का किरदार देना सबसे बड़ी गलती थी और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई जिसका जिक्र अमिताभ बच्चन ने हालही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया था और बताया था की उनकी कितनी बड़ी गलती थी ऐसा करना। इस फिल्म में बाद मनमोहन देसाई ने डायरेक्शन छोड़ दिया था ये फिल्म उनकी आखिरी फिल्म थी हालही अमिताभ बच्चन ने इनके बेटे देसाई के साथ कई फिल्मो में काम किया है लेकिन मनमोहन देसाई ने इसके बाद कोई और फिल्म नहीं बनाई।