June 1, 2023

अमिताभ बच्चन माइकल जैक्सन बने थे इस फिल्म और वो अपनी ज़िंदगी की सबसे बड़ी गलती मानते है इसे देखें क्यों

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सुपरस्टार है लेकिन इनका करियर भी काफी उतार चढ़ाव से भरा रहा है साथ ही एक समय ये भी था जब अमिताभ ने एक ऐसा किरदार निभाया जिसके लिए माना जा रहा था की ये किरदार अमिताभ को एक अलग लेवल पर पंहुचा देगा लेकिन उस किरदार को करने के बाद अमिताभ बच्चन बुरी तरह से पिट गए थे ये किरदार था मिकल जैक्सन का अमिताभ बच्चन ने अपनी एक फिल्म में मिकल जैक्सन को कॉपी करने की कोशिश की थी तब अमिताभ बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे। आज की इस पोस्ट में हम आपको यही बताने वाली है की कब अमिताभ बच्चन ने माइकल जैक्सन बनने की कोशिश की और क्यों उनका किरदार नहीं चल पाया।

वैसे सब जानते है की फिल्म इंडस्ट्री में कुछ डायरेक्टर ऐसे थे जो अमिताभ को लेकर काफी फिकरमंद थे पहला नाम प्रकाश महरा का और दूसरा मनमोहन देसाई का अमर अख़बार अन्थोनी, सुहाग, नसीब जैसी सुपरहिट फिल्मे अमिताभ बच्चन ने मनमोहन देसाई के साथ की यही कारण था की एक ऐसी फिल्म बना रहे थे जिसमे उन्होंने अमिताभ बच्चन को ही कास्ट करने का निर्णय लिया था ये फिल्म थी गंगा जमुना सरस्वती और इस फिल्म में गंगा का किरदार निभाया था अमिताभ बच्चन ने उस समय में फिल्म में हीरो के नाम गंगा हो तो चलता था जहाँ एक तरफ अमिताभ बच्चन को नाम गंगा का दिया गया वही फिल्म में उनके किरदार को बात की जाए तो उन्हें जो कपडे दिए गए थे वो हूबहू माइकल जैक्सन वाला था काले रंग का लैदर जैकेट काली पैंट और काले जुटे और हाथ में सिल्वर रंग का ग्लव्स और सिल्वर रंग की शर्ट।

ना सिर्फ अमिताभ बच्चन को उन्हें मिकल जैक्सन वाले कपडे दिए गए बल्कि जब मनमोहन देसाई ने अमिताभ बच्चन को इन कपड़ो में देखा तो वो पूरी तरह से कॉंफिडेंट थे की अमिताभ बच्चन का ये स्टाइल हिट कर जायेगा। ये वो समय था जब अमिताभ बच्चन अपने करियर के टॉप पर थे और वो एक पॉलिटिशियन भी बने हुए थे उस समय उन्हें इस फिल्म में माइकल जैक्सन का किरदार देना सबसे बड़ी गलती थी और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई जिसका जिक्र अमिताभ बच्चन ने हालही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया था और बताया था की उनकी कितनी बड़ी गलती थी ऐसा करना। इस फिल्म में बाद मनमोहन देसाई ने डायरेक्शन छोड़ दिया था ये फिल्म उनकी आखिरी फिल्म थी हालही अमिताभ बच्चन ने इनके बेटे देसाई के साथ कई फिल्मो में काम किया है लेकिन मनमोहन देसाई ने इसके बाद कोई और फिल्म नहीं बनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *