फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर सभी तरफ चर्चा है लेकिन बॉलीवुड में सब चुप है बॉलीवुड में एक अलग ही रहता है जिस मुद्दे पर पूरी दुनिया बात करती है बॉलीवुड उस मुद्दे पर चुप हो जाता है और सपोर्ट नहीं करता है अब ये जलन है कॉम्पिटिओं है कोई फिल्म मेकर इतनी आगे कैसे निकल गया उसकी फिल्म ने इतना बसिनेस्स कैसे किया इस बात को लेकर चुप्पी है या क्या कारण है ये तो नहीं समझ आता है लेकिन लेकिन हाँ बॉलीवुड की तरफ से एक अलग ही साइलेंस रहता है। जैसे खुद अमिताभ बच्चन ने कुछ बात कही लेकिन उसमे दा कश्मीर फाइल्स का नाम तक नहीं लिया अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया की जो हमे पहले नहीं पता था वो अब हमे पता लगा और उसके आगे कुछ नहीं लिखा लोग भी समझ गए और अमिताभ बच्चन की खिचाई की अकम से काम नाम बोल देते तो क्या हो जाता।
अब इसी बीच बॉलीवुड के एक और बड़े कलाकार जो देश भक्ति फिल्मो में काम कर चुके है तो पॉलिटिक्स मुद्दों पर बात करते है और वो भी एक बड़ा नाम है बॉलीवुड इंडस्ट्री का उन्होंने अपना रिएक्शन दिया है हम नाना पाटेकर की बात कर रहे है वैसे तो नाना पाटेकर इतने एक्टिव नहीं रहते है लेकिन दा कश्मीर फाइल्स ने इतना प्रेशर कर दिया है की कुछ दिनों पहले नाना पाटेकर से दा कश्मीर फाइल्स के बारे में कुछ कहने को कहा लेकिन जो बात नाना पाटेकर ने कही वो चुका देने वाली थी बाकि लोगो की तरह नाना पाटेकर इस फिल्म को सपोर्ट नहीं करते नज़र आये।
नाना पाटेकर ने कहा की अगर कोई फिल्म हिन्दू मुस्लिम मुद्दों को भड़काती है दोनों के बीच आग लगाती है तो ऐसी चीज़े नहीं होने चाहिए क्योकि हिन्दू मुस्लिम भाई भाई है उन्हें प्यार बनाये रखना है उन्हें प्यार से ही रहना है मिल बाटकर रहना है इस तरह का सन्देश नाना पाटेकर देते नज़र आये हलाकि उन्होंने कहा की इस फिल्म को लेकर वो जो सुन रहे है उसको लेकर उन्होंने ये रिएक्शन दिया है। अभी तक उन्होंने इस फिल्म को देखा नहीं है लेकिन जहाँ तक बात है हिन्दू मुस्लिम की तो ऐसी फिल्म बनानी चाहिए जो हिन्दू मुस्लिम को जोड़े ना की ऐसी जो दोनों के बीच आग लगाए। नाना पाटेकर के इस बयान पर आपका क्या कहना है हमे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर और लिखे जरूर करें।