Amitabh Bacchan ने Instagram पर एक फोटो शेयर करी है, जिसमे वो अपने एक फैन को ऑटोग्राफ दे रहे है और उस फैन के चेहरे पर बहुत ज्यादा ख़ुशी है। ऐसा लग रहा है की वो काफी कृतज्ञ हो रही हो। इस फोटोग्राफ के नीचे Amitabh Bacchan ने क्या लिखा है ये आप खुद पड़े इस नीचे दी गयी तस्वीर में देखकर ।

अक्सर कुछ चीजे जब चली जाती है उनकी न होने का एहसास या उनकी मह्त्वपूर्णता का एहसास तभी होता है। तो क्या Amitabh Bacchan का अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फोटो को शेयर करना इस बात को बताता है कि कही न कही अब एहसास हो रहा है कि बॉलीवुड कि अपने फंस से दूरिया बढ़ गयी है ? और इसके लिए कही न कही बॉलीवुड खुद ज़िम्मेदार है ?

पिछले कुछ समय में हमने देखा कि बॉलीवुड को लेकर लोगो का व्यवहार बदल रहा है। और इस बदलाव ने कही ना कही बॉलीवुड को यह एहसास कराया है कि अब वो प्यार बाकी नहीं रह गया है जो पहले हुआ करता था।
इस फोटो में Amitabh Bacchan जिक्र्र कर रहे है अपने ऑटोग्राफ का, लकिन आज कल ऑटोग्राफ कि जगह सेल्फी में लेली है। लोग अब ऑटोग्राफ नहीं लिया करते क्युकी अब हरकिसी के हाथ में मोबाइल फ़ोन है।

अब लोग सीधे सेल्फी लेते है और उसे अपने सोशल अकाउंट पर शेयर करते है। Amitabh Bacchan हर रविवार कि शयाम को अपने घर के बहार अपने फैंस से मिलने आते है। उस समय को लोगो ने अमिताभ दर्शन नाम दिया है। Amitabh Bacchan ने ये भी बताया कि फिल्म कूली के बाद से ही उनके घर के बहार उनके फैंस कि भीड़ जमा होने लगी है। लोग दूर दूर से उनको देखने के लिए रविवार कि शयाम वहा आते है और अपने पसंदीदा सितारे Amitabh Bacchan को देखते है।

पर अब जो उमीदे हुआ करती थी हिंदी सिनेमा के फैंस से वो अब नहीं रह गयी है। Instagram कि यह पोस्ट यह दर्शाती है कि अब बॉलीवुड कि उसके फैंस से दूरिया बढ़ गयी है और उसका एहसास बॉलीवुड को होने लगा है।