आमिर खान और शाहरुख़ दोनों एक दूसरे के पक्के यार है। ख़ुशी, गम उत्सव और मजे करना सभी पालो में दोनों ही एक साथ दिखे है। मदद की बात हो या फिर एक दूसरे के लिए लड़ने की, दोनों का याराना एक दूसरे के लिए छलक पड़ता है। यानी क्या आप ये जानते है कि शाहरुख़ खान की शान कहे जाने वाले आमिर खान ने उनकी डिनर पार्टी में कौनसा रायता फैला दिया था वो भी अपने लंच बॉक्स के साथ। अपने और मेहमानो की तरह शाहरुख़ ने आमीर को भी अपने घर पर निमंत्रण दिया था। आमीर गए भी उस पार्टी में शुरकत करने। लेकिन वहा वो अकेले नहीं पहुंचे।

बल्कि उनके साथ उनका कोई ख़ास भी उनके साथ पंहुचा जो था उनका खाना। शाहरुख़ खान ने ये पार्टी एप्पल के CEO टीम कोक के वेलकम के लिए रक्खी थी जो कि उनके घर पर ही थी। आमीर खान पार्टी से जाने वाले थे लेकिन गौरी ने उन्हें रोक लिया और कहा खाना खाकर ही जाए। जब बात खाने की आई तो आमीर ने अपना टिफिन निकाल लिया और उसी का खाना खाने लग गए। आमीर ने शाहरुख़ के घर के खाने को हाथ तक नहीं लगाया।
लेकिन ऐसा क्या हुआ कि आमीर को सबके सामने शाहरुख़ को बेइज्जत करना पड़ा। वो दरअसल उस दौरान आमीर खान काफी स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो कर रहे थे। उन्हें फिल्म दंगल के लिए खुदको फिट बनाना था। इसीलिए वो जहा भी जाते थे उन दिनों अपना खाना खुद लेकर जाते थे। इससे पहले फिल्म गजनी के समय में भी आमीर अपने शारीरिक बदलाव को लेकर काफी सीरियस ले लिया था और तब भी वो काफी स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो कर रहे थे।
आपको बता दे कि आमीर अपनी फिल्मो और किरदार को लेकर काफी ज्यादा स्ट्रिक्ट रहते है। खासकर जब उन फिल्मो में आमीर को ट्रांसफॉर्मेशन के लिए बोला जाता है। इसीलिए न तो वो बहार देखते न अंदर जो उन्हें अपनी फिल्म के लिए ठीक लगता है वो उसे फॉलो करने से पीछे नहीं हटते। हलाकि इसके बाद ऐसी कोई खबर सामने नहीं आई कि आमीर ने कभी ऐसा किया भी हो लेकिन आमीर की इस हरकत से शाहरुख़ खान पर कोई असर नहीं हुआ।
क्युकी एक स्टार होने के नाते वो भी जानते है कि डाइट फॉलो करना और उसे निभाना किरदार पर फोकस करने के लिए कितना ज़रूरी है। वही दोनों एक्टर्स की वर्कफ्रेंड की बात करे तो आमीर खान फिल्म लाल सिंह चड्डा में नज़र आने वाले है। उनके साथ इस फिल्म में करीना कपूर लीड रोल में होंगी। ये फिल्म 14 अप्रैल 2022 को रिलीज़ होगी। वही शाहरुख़ खान फिल्म पठान से अपना कमबैक कर रहे है। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहिम भी नज़र आएंगे। हलाकि इस फिल्म का अभी तोड़ा काम बाकि है।