April 1, 2023
Army uniform amir khan look

आखिर क्यों पहली है आमिर खान ने सेना की वर्दी ? जानिए क्या है राज़

आमिर खान ने 2015 में एक बात कही थी जिसमे उन्होंने कहा था कि इस देश में उन्हें दर लगता है। इस बात को दोबारा याद दिलाने कि बात इसीलिए हो रही है क्युकी इस बार आमिर खान सोशल मीडिया पर नजर आये है, वोही सोशल मीडिया जो उन्होंने कुछ समय पहले छोड़ दिया था, उन्होंने सेना कि वर्दी पहन कर अपनी फिल्म लगान के 20 साल का उत्सव मनाया।

Amir khan army uniform
Amir khan army uniform

आमिर खान के दोबारा देश कि वर्दी पहने हुए लगता है कि उनके अंदर देशभक्ति का जज़्बा फिरसे जाग गया है। लेकिन सवाल यह है कि जो बात उन्होंने 2015 में कही थी जिस वजह से उनके फंस पर बहुत प्रभाव पड़ा था क्या अब उस बात को ढकने कि कोशिश कि जा रही है ?

Amir Khan in army uniform
Amir Khan in army uniform
Amir Khan in Police uniform
Amir Khan in Police uniform

आमिर खान ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया को अलविदा कहदिया था जब वो अपनी एक फिल्म कि शूटिंग के लिए टर्की गए थे, जहा वो टर्की कि पहली महिला से उनकी मुलाकात हुई थी। टर्की और भारत के रिश्ते सही नहीं रहे है, टर्की भारत का विरोध करता रहा है। ऐसे में आमिर खान कि टर्की यात्रा पर काफी सवाल उठे और उनके उधर कि पहली महिला से मिलने पर सवाल उठे थे जिस वजह से उन्हें सोशल मीडिया छोड़ना पड़ा था। और उस समय बायकाट बॉलीवुड का समय शुरू हो चूका था क्युकी शुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद लोगो को बॉलीवुड के कई सच पता लगने लगे थे।

Amir Khan in uniform
Amir Khan in uniform

ऐसे में आमिर खान को लगा कि इन हालत में सोशल मीडिया पर टिकना उनके लिए बड़ा मुश्किल होगा इसीलिए उन्होंने सोशल मीडिया को अलविदा कहदिया। लेकिन फिर भी अब आमिर खान फिर दिखाई दिया सोशल मीडिया पर लेकिन इस समय उन्होंने सेना कि वर्दी पहनी हुई थी। उनके इस रूप को देखकर लोग कई तरह के सवाल कर रहे है क्युकी उन्होंने ही कहा था कि उन्हें भारत जैसे देश में रहने से दर लगता है। तो क्या कह रूम सिर्फ अपनी इमेज सुधरने के लिए है या फिर सच में उनके अंदर देशभक्ति जाग गयी है अब, सोशल मीडिया पर लोग उनको अलग अलग तरह कि बातें बोल रहे है कोई उनके हित्त में बोल रहा है तो कोई विरोध कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *