March 24, 2023

आमिर खान और किरन का तलाक होने के बाद भी लदाख में एक साथ कर रहे है….

आमिर खान और किरन राओ ने जब से अपने तलाक की खबर लोगो के सामने रखी है, तब से लोग अभी तक इस बात को हज़म नहीं कर पाए कि आखिर क्यों इस जोड़े ने अलग होने का एलान किया। मगर तलाक घोषित करने के बाद भी आमिर खान और किरन राओ एक साथ लद्दाख में लाल सिंह चड्डा की शूटिंग कर रहे है।

आपको बतादे की किरन इस फिल्म की प्रोडूसर है और अब लदाख और किरन राओ के वीडियोस और तस्वीरें सामने आयी है जिसमे आमिर अपनी एक्स वाइफ के साथ नाचते हुए दिख रहे है। आपको बतादे की लाल सिंह चड्डा की शूटिंग लदाख के वखा गाओं में चल रही है। गांव के लोगो ने बॉलीवुड वालो का खुले दिल से स्वागत भी किया।

आमिर और किरन को यहाँ लदाख के पारम्परिक कपड़ो में देखा गया। इन कपड़ो को पहनकर उन्होंने लोकल लोगो के साथ वह का पारम्परिक नाच भी किया। दरहसल वाखा गांव के लोगो ने ही आमिर और उनकी पूरी टीम के लिए रिसेप्शन पार्टी दी थी। गांव के लोग आमिर को अपने गांव में देख कर बहुत खुश थे।

आमिर ने भी उन्ही के रंग में ढल कर अपनी टीम की तरफ से सबका धन्यवाद किया। वह छोटे छोटे बच्चो के साथ भी खूब थिरकते दिखे, हलाकि अब यह सब देखने के बाद लोग आमिर और किरन के तलाक पर सवाल ज़रूर उठाएंगे। लोग कह रहे है कि क्या सच में इनदोनो ने अलग होने का फैसला लिया है या फिर यह लाल सिंह चड्डा के लिए अपनायी गयी कोई तकनीक है जिससे की फिल्म का प्रमोशन हो सके और वह हिट जाए।

ज़ाहिर है की लोगो के यह सवाल इसीलिए ज़ेहन में उठ रहे है क्युकी हमारे संसार में पति पत्नी के अलग होने का मतलब होता है एक दूसरे से अपने सारे रिश्ते ख़तम कर देना। लेकिन आमिर और किरन को देखकर लोग सोच में पद गए है कि आखिर ये केसा तलाक है। आपको बतादे कि आमिर और किरन अपने जॉइंट बयान में पहले ही कह चुके है कि भले ही अब वह एक दूसरे के जीवनसाथी नहीं है लेकिन काम के साथी बनकर हमेशा साथ रहेंगे बिलकुल दोस्तों की तरह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *