साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन का इन दिनों जलवा पूरे देश में देखने को मिल रहा है। आम हो या ख़ास हर कोई उनका दीवाना हो गया है। फिल्म में जिस तरह से उन्होंने अभिनय किया, उसका हर कोई दीवाना हो गया है। बड़े बड़े स्टार्स से लेकर बड़े बड़े खिलाड़ी हर कोई अल्लू अर्जुन की सराहना कर रहा है।फिल्म कमाई के मामले में तो कई रिकॉर्ड अपने नाम कर ही चुकी है। तो क्या आप जानते हैं कि, अभिनेता अल्लू अर्जुन भी शाहरुख़ और सलमान से कम नहीं हैं।

बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार्स की तरह ही अल्लू अर्जुन का भी अलग ही क्रेज है। वह साउथ इंडस्ट्री के सबसे स्टार्स में से एक हैं. यही नहीं लाइफस्टाइल के मामले में भी वह बेहद ही आलीशान जिंदगी जीते हैं।गौरतलब है कि, अल्लू अपनी शानदार एक्टिंग के साथ स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. हर कोई उनका स्टाइल कॉपी करने की कोशिश करता है।आज हम आपको साउथ के स्टार अल्लू अर्जुन की नेट वर्थ के बारे में बताते हैं, साथ ही उनके पास कौन कौन सी कार हैं और वह साल में कितनी कमाई करते हैं।
बात करते हैं अभिनेता अलु अर्जुन के आलीशान बंगलों की।
अभिनेता अलु अर्जुन के आलीशान बंगलों की, तो बता दें कि, अलु के पास हैदराबाद में एक आलीशान बंगला है जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा बताई जाती है। यही नहीं जुबली हिल्स स्थित अपने घर को अलु ने पॉपुलर इंटीरियर डिजाइनर आमिर और हामिदा से डेकोरेट करवाया है।जाहिर है अल्लू बेहद ही स्टाइलिश और अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में उन्होंने अपने बंगले को भी आलीशान बना रखा है।बंगले को देखने वाले दखते ही रह जाते हैं। बाहर से यह घर भले ही किसी बॉक्स की तरह दिखता है।
अल्लू अर्जुन की नेट वर्थ 350 करोड़ है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लू अर्जुन की नेट वर्थ 350 करोड़ है। उनकी सालान कमाई 50-80 करोड़ रुपये हैं। दरअसल अलु साल में एक ही फिल्म करते हैं, लेकिन कभी कभी 2 फिल्म भी कर लेते हैं। हालांकि उनको विज्ञापन और अन्य माध्यमों से भी अच्छी कमाई होती है।बता दें कि, अल्लू अर्जुन फ्रूटी, रेड बस, कोलगेट जैसे कई ब्रांड के साथ जुड़े हुए हैं। वह एक ब्रांड को एं’डो’र्स करने के 3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।