“पुष्पा नाम है मेरा पुष्पाराज, मैं झुकेगा नहीं साला”। अल्लू अर्जुन के ये डायलॉग फिल्म में सुनने में जितने ज़बरदस्त लगे उतने ही असल ज़िन्दगी में रिस्की। हलाकि असल ज़िन्दगी और रील की ज़िन्दगी में ज़मीं आसमान का फर्क होता है। जो स्क्रीन पर आप कर पा रहे हो, ज़रूरी नहीं कि आप असल ज़िन्दगी में भी करो। अब साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को ही देख लीजिये जिन्होंने अपनी फिल्म ‘पुष्पा’ दा राइज़ में कई क़ानून तोड़ते हुए देखा गया। लेकिन अब हालही में अल्लू अर्जुन यानी पुष्पा राज ने असल ज़िन्दगी में भी एक कानून तोड़ दिया है, जिसकी वजह से वो लीगल मुसीबत में पड़ गए है।
जी है खबरों के मुताबिक अल्लू अर्जुन ने हालही में ट्रैफिक नियमो का उलंघन किया जिसके बाद अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने पकड़ लिया और आखिर में उनसे जुर्माना भी वसूला गया। ये खबर आते ही फैंस की साँसे ही अटक गयी है कि आखिर अल्लू अर्जुन ने असल ज़िन्दगी में ऐसा क्या कर दिया है कि उनपर ये बड़ी आफत टूट पड़ी। उनके किसी भी फैन को उनकी इस हरकत पर यकीन नहीं हो रहा है कि वाकई अल्लू अर्जुन कोई नियम तोड़ भी रहे है।
हलाकि खबरों के मुताबिक हैदराबाद पुलिस ने उनकी लैंड रोवर रेंज रोवर लक्सरी एसयूवी कार का चालान काटा और एक्टर को 700 रूपए जुर्माने के तौर पर देने पड़े। सूत्रों की माने तो काले शीशे वाली कार में सवार अल्लू अर्जुन को पुलिस ने हैदराबाद के बिज़ी सेण्टर के पास रोका था। क्युकी ऐसे शीशे वाली खिड़कियां भारत में बैन है। इसके बावजूद कई सारे सेलेब्स इस तरह की कार का इस्तेमाल करते है। लेकिन, पुलिस सेलेब्स के साथ भी कोई ढिलाई नहीं करती है।
आम हो या ख़ास हैदराबाद पुलिस सभी का चालान बराबरी से काटती है। दरअसल साल 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने एक नियम पास किया था जिसके मुताबिक कार में टिंटेड गिलास या फिर सनफील जैसी किसी तरह के दूसरे तरीके का इस्तेमाल करना बैन है, जिस वजह से अल्लू अर्जुन से चालान लिया गया। हालही इसके अलावा उन्होंने कोई ट्रैफिक नियम नहीं तोड़ा है।
बता दे कि अल्लू अर्जुन से पहले खबर ये आई थी कि जूनियर NTR तेलुगु डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास, कल्याण राम और हिमांशु मनोज की भी गाड़ी में काले शीशे होने की वजह से हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें बीच सड़क में रोका था और नियम तोड़ने के लिए उनका भारी-भरकम चालान भी काटा था, जिसकी भरपाई सभी को करनी पड़ी थी।
पुलिस की इस कारवाही के बाद जनता ने तो उनकी तरफ से एक खास सन्देश गया ही है लेकिन अल्लू अर्जुन के चालान भरने के बाद उन्होंने भी ये साबित कर दिया है कि वो भी आम लोगो की ही तरह गलती करेंगे तो उससे मानने और उस भूल को सुधरने के लिए नियमो को मानेंगे भी जो सबके लिए है। बता दे कि अल्लू अर्जुन की पुष्पा पिछले साल से 17 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी।