April 1, 2023

आलिया भट्ट ने की कंगना रनौत किया अपमान, इंटरव्यू के दौरान कह दी ये बात

जबसे लोगो ने गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर देखा है तबसे लोगो को ट्रेलर तो पसंद आया लेकिन कास्टिंग के सिरे से नकार दिया लोगो को इस बार संजय लीला भंसाली की गंगूबाई के किरदार के लिए जो चॉइस ऑफ़ एक्ट्रेस है वो पसंद नहीं आयी लोगो का मानना था की बेबी फेस वाली आलिया की जगह किसी मातुरे एक्ट्रेस को लेना था चाहे विद्या बालन हो, कंगना रनौत हो, तब्बू हो, कुश ऐसी एक्ट्रेस को लेना था जो इस रोले को अपने कंधो पर खींच सके। गंगूबाई काठियावाड़ी की जिस तरीके की कहानी है उसका क्यूटनेस ने कुछ लेना देना नहीं है और इस बात की चर्चा हर तरफ है बता दे की इस सवाल का खुद आलिया भट्ट को खुद सामना करना पड़ा है।

आलिया भट्ट जो आज कल गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म का प्रमोशन कर रही है कई सारे इंटरव्यू दे रही है उनसे एक इंटरव्यू के दौरान यही सवाल पूछा गया की ऐसा कहा जा रहा है की आपका और कंगना की तुलना की जा रही है आपकी जगह इस फिल्म में कंगना रनौत को कास्ट करना चाहिए था वो बेहतरीन तरीके से करती तो इस सवाल पर आलिया भट्ट ने ऐसा रुका जवाब दिया जिससे उनकी कंगना की तरफ क्या नाराज़गी है और वो कंगना के बारे में कैसा सोचती है वो पता लगता है। अक्सर हमने देखा है की आलिया भट्ट से जब भी कंट्रोवर्सी बात पूछी जाती है तो वो उनसे भगति ही नज़र आती है और इस बार भी आलिया भट्ट ने यही किया। जिस बात की सभी तरफ चर्चा है उस बात को आलिया भट्ट ने अनसुना करते हुए कहा की कौन किसकी बात कर रहे हो मैंने तो ऐसा कुछ नहीं सुना इतना कह कर आलिया ने अपनी बात ही बदल दी और दूसरी बात करने लगी।

 

इन सब बातों से ये साफ़ जाहिर होता है की आलिया कंगना को लेकर कोई कंट्रोवर्सी नहीं चाहती है आपको बता दे की कंगना रनौत ने आलिया भट्ट की फिल्म की एक रील पर सवाल उठाया था जहाँ पर एक लड़की ने इस रील में आलिया भट्ट को कॉपी करने की कोशिश की थी एक छोटी बच्ची ने गंगूबाई काठियावाड़ी का गेटउप लिया था और उसकी तरह बोलै था तब कंगना ने बोला था की अब हम देश के बच्चों को क्या देंगे की क्या वो सेक्सी वर्कर बनकर मुँह में बीड़ी लगा कर ऐसी अभद्र भासा बोले और बॉडी लैंग्वेज भी इस तरह की हो। जिसपर काफी लोगो की प्रतिकिर्या आयी थी और लोगो ने कहा था की ये तो चीज़ गलत है और इस बात को लेकर जब आलिया का आमना सामान हुआ तो उनहोंने ऐसा बताया की जैसे वो इस पुरे किस्से से अनजान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *