May 28, 2023

इसी महीने होगी आलिया और रणबीर कपूर की शादी, एक्टर ने कर ली बेचलर पार्टी की तयारी

लम्बे समय के बाद आखिरकार रणबीर और आलिया की शादी की तरीक पक्की हो गयी है। जी हां लम्बे समय के बाद इसी महीने दोनों सुपरस्टार्स शादी के सात वचनो में बांधने वाले है और हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाने वाले है। फैंस लम्बे समय से दोनों को सात फेरे लेते हुए देखना छह रहे थे और अब फैंस की दुआ कबूल होती दिख रही है। रणबीर और आलिया की शादी की खबरे खूब उड़ी, लेकिन इस बार शादी की तारीखों वाली खबरों पर मोहर लग रही है। अब लगता है आखरिकार जाकर दोनों की शादी होने ही वाली है। यहाँ तक कि दोनों के परिवार वाले भी शादी की तैयारियों में भी लग गयी है और सब कुछ तय कर लिया है कि कौनसे दिन और कब-कब कौनसे फंक्शन होंगे।

यह भी तय हो गया है कि अपनी शादी के दिन आलिया भट्ट कौनसा ऑउटफिट पहनेंगी। किस बेस्ट स्पेशल डिज़ाइनर के साथ टाई-अप करके अपने ओउत्फिट्स चुनेंगी। सबकुछ लिस्ट बाए लिस्ट तैयार हो चूका है। खबरों की माने तो रनबीर कपूर और आलिया भट्ट दूल्हा-दुल्हन बनने के लिए कमर कस रहे है। यह शादी अप्रैल के दूसरे हफ्ते यानी 17 अप्रैल को होगी। वही ये फंक्शन्स प्रॉपर कुछ एक हफ्ते के होने वाले है। खबरों के मुताबिक ये रस्मे 13 से 17 अप्रैल तक चलने वाली है। हल्दी, संगीत से लेकर मेहंदी सभी रस्मो को एक डेट पर फिक्स कर दिया गया है।

पूरी प्लानिंग हो चुकी है, दोनों परिवार को इन्फॉर्म कर दिया गया है कि उन्हें कितनी से कितनी डेट पर फ्री रहना है। वही बात करे आलिया के ऑउटफिट और ऑउटफिट डिज़ाइनर की तो हर एक्ट्रेस की तरह आलिया भट्ट ने भी मनीष मल्होत्रा और सभ्य साची की ड्रेस चुनी है जो वो अपनी शादी और फंक्शन्स में पेहेन्ने वाले है। क्युकी शादी सर परिवार वालो के बीच हो रही है, इसीलिए दोनों ही सुपरस्टार्स इंडस्ट्री के सारे दोस्त और कलीग्स के लिए एक बड़ी रिसेप्शन पार्टी रखेंगे।

उम्मीद करी जा रही है कि ये शादी के तुरंत बाद ही होगी। खबरे आ रही है कि दोनों की शादी पुश्तैनी घर में ही होगी। इस बात का खुलासा पहले ही हो चूका है कि ऋषि कूर और नीतू कपूर ने 20 जनवरी 1980 को आर के हॉउस में सात फेरे लिए थे। अपने माता-पिता की तरह रनबीर कपूर भी चैम्बूर स्तिथ कपूर परिवार के पुश्तैनी घर RK हाउस में आलिया भट्ट के साथ शादी करना चाहते है। शादी की रस्मो में करीब 450 मेहमान शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

13 से 17 की शादी की डेट्स के पीछे का रीज़न रनबीर कपूर और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्मे है। खबरों के मुताबिक, रनबीर कपूर 13 अप्रैल तक लव रंजन की फिल्म की शूटिंग करेंगे और फिर 22 अप्रैल से एनिमल की शूटिंग शुरू करेंगे। इस बीच मिले समय में वो शादी से जुड़ी रस्मे पूरी करेंगे। वही दूसरी ओर आलिया भट्ट ने भी अपनी होने वाली फिल्मो की शूटिंग को कुछ समय के लिए टाल दिया है।

लेकिन शादी के तुरंत बाद ही दोनों अपनी-अपनी फिल्मो के काम पर लग जायेंगे। लेकिन उससे पहले दोनों ही स्टार्स अपनी शादी को पूरी तरह से एन्जॉय करना चाहते है। कहा जा रहा है कि रनबीर ने तो बैचलर्स पार्टी की तयारी भी शुरू कर दी है। अगर अप्रैल में दोनों की शादी हो जाती है तो शादी के बाद इस कपल की पहली फिल्म बह्रमास्त्र रिलीज़ होगी। शादी और शादी के बाद दोनों की फिल्मो को लेकर आपलोग कितने ज्यादा खुश है हमे कमैंट्स में ज़रूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *