May 28, 2023

बचपन में ही रणबीर को दिल दे बैठी थी आलिया, स्क्रीन पर पहली बार देख कर लिया था शादी का फैसला

आलिया भट और रणबीर कपूर की लव स्टोरी इन दिनों बॉलीवुड की सबसे चर्चित स्टोरीज में से एक है। आलिया की जोड़ी को तो लोग खूब पसंद करते ही है लेकिन अब फैंस को इंतज़ार है दोनों की शादी का। लोग उस पल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है जब आलिया रणबीर कपूर की दुल्हन बनेंगी। बीते काफी दिनों से खबरे आ रही थी कि आलिया रणबीर से शादी करने वाली है। लेकिन खुद आलिया ने ये साफ़ कर दिया है कि अभी दोनों शादी नहीं कर रहे है। जब वक़्त आएगा तो हो जाएगी। आलिया रणबीर से बेइन्तेहाँ प्यार करती है ये उनके चेहरे पर साफ़ छलकता है।

लेकिन इस प्यार कि शुरुवात कब कहा कैसे हुई, इस बारें में आलिया ने खुलकर बताया है। हालही में इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत में आलिया ने कहा “जब मैंने उन्हें पहली बार परदे पर देखा था उसी दिन मैंने तय कर लिया था कि मैं उनसे शादी करना चाहती हूँ। वो तब की बात है जब मैं एक प्यारी सी बच्ची थी। ये मन की बात है, ये सुकून है जो आपके दिमाग में है दिल में है और आपके रिश्ते में है।

जब लोग मुझसे लगातार सवाल पूछते है कि आप कब शादी कर रही हो ? सबसे पहली बात ये कोई बिज़नेस नहीं है, दूसरी बात अगर आप मुझसे ईमानदारी से पूछे मैं अपने रिश्ते में बोहत शांति महसूस करती हूँ। शादी जब होनी होगी हो जाएगी। मुझे अब इस सवाल से चिढ होती है क्युकी अब मैं इसके बारें में बात नहीं करना चाहती कि मैं शादी कब कर रही हूँ। क्या मैं आपसे पूछ रही हूँ कि आप शादी क्यों नहीं की? इस सवाल पर हर मैं एक जैसा रिस्पांस नहीं कर सकती।”

हलाकि अगले ही पल आलिया ने फैंस को तस्सली देते हुए कहा कि अगर आप पूछ रहे हो कि हम शादी कब कर रहे है तो मैं तो राणीर से अपने दिमाग में पहले से ही शादी कर चुकी हूँ। ये भी छोड़िये, जब मैंने रणबीर को पहली बार ऑनस्क्रीन देखा था, उसी दिन मैंने तय कर लिया था रणबीर से शादी करने लिए। तब मैं बहुत छोटी सी स्वीट लड़की थी।

शादी के सवाल पर आलिया बोलती है कि बार-बार ये सवाल सुनकर मुझे तोडा गुस्सा आ जाता है। फिर मैं स्वीट हो जाती हूँ। मैं ये भी समझती हूँ कि हम एक पब्लिक फिगर है और लोगो को हमारे बारें में काफी बातें जननी है। इसे लेकर लोगो की उत्सुकता होती है। मैं सभी से जाहिर करुँगी जब भी ऐसा कुछ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *