March 24, 2023

आलिया रणबीर की शादी रह गयी अधूरी, 7 नहीं सिर्फ 4 फेरे लेकर हुआ विवाह

पांच साल की लम्बी डेटिंग के बाद 14 अप्रैल को रणबीर और आलिया ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच शादी करी। दोनों अब ऑफिशली और पब्लिकली पति-पत्नी है। आलिया-रणबीर ने सात जन्मो के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया है। लेकिन क्या आप जानते है कि रणबीर और आलिया ने 7 जन्मो का साथ निभाने का वादा 7 फेरे लेकर नहीं बल्कि सिर्फ 4 फेरे लेकर किया है। आपको जानकर ये हैरानी होगी कि रणबीर और आलिया ने सात फेरे पुरे नहीं करे है। दोनों ने शादी की परंपरा को बदलते हुए 7 की जगह सिर्फ चार फेरे ही लिए है।

इस बात का खुलासा आलिया के बेहद करीबी शख्स ने किया है। दरअसल ये शख्स कोई और नहीं बल्कि आलिया भट्ट के भाई राहुल भट्ट है। जिन्होंने एक इंटरव्यू में बताया और साथ ही कपल के ऐसा करने के पीछे की वजह भी बताई। तो हम भी आपको बता देते है कि आखिर चौथे फेरे पर दोनों क्यों रुक गए और सातो फेरे पूरे क्यों नहीं किए। वेबसाइट से बात करते हुए आलिया के कज़न राहुल भट्ट ने कहा “कपल ने सात फेरे की रसम को पूरा नहीं किया है।

उन्होंने सिर्फ चार ही फेरे लिए है। पंडित जी ने दोनों को चारो फेरो का मतलब भी समझाया। जैसे एक होता है धर्म के लिए दूसरा संतान के लिए होता है। यह सब बहुत ही मजेदार लग रहा था। मैं इसे जनता नहीं था। क्युकी मैं ऐसे घर से आता हूँ जहाँ कई धर्म और संस्कृति के लोग रहते है। इसीलिए यह सब मेरे लिए काफी मजेदार था। रिकॉर्ड के लिए उन्होंने सिर्फ 4 फेरे ही लिए है 7 नहीं।” आलिया रणबीर की ये शादी जितनी हाइली रेटेड थी उतनी ही अनोखी भी रही।

बहुत से लोगो का कहना है कि आलिया और रणबीर ने मिलकर अपनी शादी के ज़रिये कई स्टीरियोटाइप तोड़े है। एक और नया ट्रेंड सेट किया है। जैसे कि सात फेरे भारतीय शादी में ज़रूरी माने जाते है, उसके बिना शादी अधूरी रहती है। लेकिन रणबीर आलिया ने यहाँ चार फेरे लेकर ये दिखा दिया कि रिश्ता दिल से जुड़ा होता है और प्यार से बना होता है।

वही अपनी शादी में लेहंगा न पहनकर साडीवियर पहनकर एक नयी दिशा देसी भारतीय दुल्हन को दिखाई है। नो मेकअप लुक, खुले बाल, ऑफ शेप ओउत्फिट्स, बिलकुल हलकी मेहँदी। ये सब भारतीय शादी का हिस्सा नहीं होता है। भारतीय शादी में अच्छे से देसी लुक दिखाया जाता है, भरी-भरी मेहंदी, लाल रंग या पिंक रंग के कपड़े और जुड़ा बनाया हुआ।

लेकिन आलिया ने इन सब को नज़रअंदाज़ करके एक नया ट्रेंड सेट कर दिया है। अब रणबीर और आलिया ने सात की जगह चार फेरे क्यों लिए है इस बात का तो सबको पता चल ही गया है। लेकिन जो भी वादे दोनों ने इन चार फेरो के दौरान एक-दूसरे से किए है वो ये ज़िन्दगी भर ज़रूर निभाने वाले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *