आज 14 फरवरी है और आज ही के दिन पुलवामा में आतंकी हमले में हमारे 40 जवान शहीद हुए थे उस साल जैसे जवानो को श्रद्धांजलि देने में हर एक सेलिब्रिटीज की होड़ लग गयी थी उसे देख कर लगा था की लोग वॅलिंटिनेस डे के साथ इस घटना को भी याद रखेंगे एक तरफ जहाँ प्यार के इस दिन को मनाया जायेगा वही एक दिया शहीदों के नाम का भी जलाया जायेगा मगर हमारे सेलिब्रिटीज को ये तीन साल पुरानी बात याद नहीं है हाँ लेकिन सैकड़ों साल पुराना वैलेंटाइन्स डे अब भी याद है। बड़े से लेकर छोटे सेलिब्रिटीज ने पुलवा के शहीदों को भी याद करना जरूरी नहीं समझा और ऐसे ही वैलेंटाइन्स डे के दिन दुबे शहीदों को करारा जवाब देते हुए अक्षय कुमार ने सबसे हट कर सबसे पहले शहीदों को शर्धांजलि दी है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा पुलवामा में आज के दिन अपनी जान गवाने वाले हमारे सभी वीर जवानो को मेरी भाविक शर्धांजलि उनको और उनके परिवारों के सर्वोच्च बलिदान के लिए हम हमेशा कजदार रहेंगे। अक्षय कुमार के अलावा कंगना रनौत ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी है लेकिन इन दोनों के इलावा सभी सेलिब्रिटी उन 40 जवानो को भूल चुके है। अब आपकी इसपर क्या राय है हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये देखा जाए तो जहाँ पूरा देश वैलेंटाइन्स डे दिन प्यार में डूबा है लड़के लड़किया एक दूसरे के प्यार से भरे तोहफे दे रहे है और सोशल मीडिया पर तस्वीरें दाल कर प्यार दिखा रहे है वही दूसरी तरफ कही न कही हम आप लोग उन जवानो के बलिदान भूल गए है।
आज के दिन वो 40 जवान जो पुलवामा में शहीद हुए थे उनके परिवार वालो का कितना बड़ा बलिदान रहा होगा आज के दिन उन जवानो को भूलना एक अन्याय से कम नहीं होगा चाहे कितने भी साल हो जाये हम उन जवानो का क़र्ज़ नहीं उतार सकते ना ही उन्हें कभी भूल सकते है आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर और लिखे जरूर करें और लिखे जरूर करें और हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये की क्या आप भी कंगना रनौत और अक्षय कुमार की तरह इस दिन उन जवानो को शर्धांजलि दे रहे है क्या आप भी कभी उन जवानो को भूल नहीं सकते। जय हिन्द