ब्रैंड एंडोसमेंट से कितना कमाते है खिलाडी कुमार अक्षय है देश के सबसे बड़े स्टार बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने जबसे विमल इलाइची को ज्वाइन किया था तब से ही हर तरफ हाहाकार मचा हुआ था हर कोई अक्षय के इस ब्रैंड से जुड़ने की वजह जानना चाहता था लेकिन अब फाइनली अक्षय ने कुमार ने अपने फैंस का मान रखते हुए एक पोस्ट शेयर कर साफ़ कर दिया की ये उनकी गलती थी और अब ये अद्वेर्तिसेमनेट से कमाए हुए ये सारे पैसे जो सोशल सर्विस के लिए डोनेट कर देंगे ऐसे में बात करें अक्षय की ब्रैंड वैल्यू की तो अक्षय कुमार देश के सबसे बड़े ब्रैंड वैल्यू वाले इंसान है। विराट कोहली और रणबीर सिंह के बाद अक्षय कुमार का नाम आता है। फिल्मो के इलावा अक्षय अद्वेर्तिसेमेन्ट और प्रोडक्शन हाउस पर्सनल इन्वेस्टमेंट से भी मोती कमाई करते है अक्षय कुमार हर साल सबसे ज्यादा फिल्मे करने वाले बॉलीवुड एक्टर है लेकिन फिल्मो से भी ज्यादा अक्षय कुमार अद्वेर्तिसेमेन्ट से कमाई करते है।

बता दे की अक्षय कुमार एक अद्वेर्तिसेमेन्ट करने के 6 करोड़ रुपये चार्ज करते है फ़िलहाल अक्षय के पास हौंडा, रसना, हार्पिक, पालिसी बाजार, डॉलर क्लब, लिवेगार्ड, डॉलर, प्रिंस पाइप, लिवर आयुष जैसी कंपनी के अद्वेर्तिसेमेन्ट है जिनकी ब्रैंड वैल्यू 14 करोड़ डॉलर यानि करीब 1066 करोड़ रुपये के करीब है वही ब्रैंड एंडोरसे करने के इलावा अक्षय प्रोडूसर भी तो है साल 2008 में अक्षय ने हरी ॐ प्रोडक्शन शुरू किया फिर अक्षय ने साल 2012 में दूसरी कंपनी ग्रेजिंग गोआट पिक्चर्स शुरू की हर साल 4 से 5 फिल्मे देने वाले अक्षय कुमार इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर है हर फिल्म के लिए खिलाडी कुमार 100 करोड़ रुपये चार्ज करते है वही कई फिल्मे ऐसी भी है जिन्हे अक्षय प्रॉफिट शेयरिंग कर सिग्न करते है इतना ही नहीं अक्षय कुमार वर्ल्ड कब्बडी टीम के मालिक भी है। इन सभी के साथ साथ अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर भी है। एक्टर ने 300 से ज्यादा की पर्सनल इन्वेस्टमेंट की है। साल २०२० में एक्टर ने PM के अकाउंट में 25 करोड़ का डोनेशन भी दिया था।
अक्षय कुमार ने अपनी जिंदगी में कई ऐसी फिल्मे की है जो भले ही ज्यादा हिट ना गयी हो और फ्लॉप भी हो गयी हो लेकिन उन फिल्मो के पीछे कोई मैसेज जरूर होता है हलाकि इस समय अक्षय कुमार को एक तम्बाकू के अद्वेर्तिसेमेन्ट करने के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है और काफी लोग इस समय अक्षय कुमार को भला बुरा कह रहे है लेकिन अक्षय ने अपनी ज़िंदगी में कई ऐसे बड़े काम किये है जो भले की लोगो के सामने ना आये हो लेकिन वो सच में दिल छू लेने वाले है।